शुरू हो रही है किसान कार्ड की सुविधा, एक कार्ड से मिलेंगे कई फायदे, किसानों को होगा लाभ 

admin

शुरू हो रही है किसान कार्ड की सुविधा, एक कार्ड से मिलेंगे कई फायदे, किसानों को होगा लाभ 

आदित्य कृष्ण/अमेठी: खेती-किसानी को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं. किसानों को अब कृषि विभाग की तरफ से एक बड़ा लाभ दिया जाएगा. इसमें किसानों को किसान कार्ड बनाकर दिया जाएगा. आधार कार्ड की तर्ज पर अब किसान कार्ड किसानों को मिलेगा. इस किसान कार्ड के कई फायदे एक साथ किसानों को होंगे और उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. इस कार्ड से किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक साथ मिल सकेगा. किसान कार्ड बन सके इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. विभाग बड़ा जनजागरूकता कैंप लगाकर किसानों को किसान कार्ड का लाभ देगा.इन कार्यों के लिए लाभकारी होगा किसान कार्डकिसानों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ और प्रदेश सरकार की योजना का लाभ देने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान में किसान कार्ड बनाया जाएगा. इस किसान कार्ड में किसानों को ऋण लेने के लिए बार-बार राजस्व रिकॉर्ड नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही किसान रजिस्ट्री कराने, किसान योजनाओं का लाभ लेने के साथ किसान सम्मान निधि फसल बीमा योजना आपदा की क्षतिपूर्ति योजनाएं और लाभ सहित अन्य योजनाओं का लाभ इस किसान कार्ड से पा सकेंगे. जुलाई के प्रथम सप्ताह से किसान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.सुविधा होगी आसानएक किसान ने बताया कि इस किसान कार्ड से हम सबको कई फायदे होंगे. जिस तरीके से आधार कार्ड हमारी मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं की पूर्ति करता है. इस तरह किसान कार्ड भी हमारे लिए फायदेमंद होगा. किसानों को किसान कार्ड से हर लाभ होगा. यह बहुत ही अच्छी पहल है. किसान बीज लेना चाहे, योजनाओं की जानकारी लेना चाहे, ऋण लेना चाहे या फिर सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहे तो सभी जानकारियां किसान कार्ड पर एक साथ मिलेंगी. मुझे लगता है कि किसानों को इससे बहुत फायदे होंगे.सत्यापन के बाद मिलेगा कार्डजिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि जनपद के सभी किसानों को इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा. अभियान चला कर गांव-गांव में कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में लेखपाल, कृषि विभाग का कर्मचारी जाएगा और किसानों का सभी डाटा एकत्र कर फिर उसका सत्यापन करेगा. सत्यापन के बाद किसानों का किसान कार्ड बनाया जाएगा. इस किसान कार्ड से किसानों को फायदे होंगे और बड़े पैमाने पर किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे.FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 19:19 IST

Source link