लखनऊ. मदरसा के बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह हाईटेक एजुकेशन ले सकेंगे. उनके लिए मदरसा बोर्ड आने वाले दिनों में कई तरह की योजना बना रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मदरसा बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड के सदस्य कमर अली के अनुसार मदरसा बोर्ड की बैठक में दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव रखे गए थे. जिनमें मदरसों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया. हम सरकारी अनुदानित मदरसों से यह प्रस्ताव मांगेंगे. अगर कोई मदरसा संचालक अंग्रेजी माध्यम का मदरसा चलाना चाहता है तो उसका स्वागत है. मदरसा बोर्ड ऐसे मदरसों को चलाने की अनुमति देगा.
सरकार वहन करेगी खर्चमदरसा बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद मदरसे के संचालक आईसीएसई या सीबीएसई बोर्ड से मान्यता लेकर मदरसे को संचालित कर सकते हैं. इस तरह संचालित होने वाले मदरसों का खर्च भी सरकार वहन करेगी. इससे मदरसों में पढ़ने वाले कमजोर तबके के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. जिसमें उनकी कॉपी किताबों का खर्च भी शामिल होगा. इसके साथ ही मदरसों में पढ़ाने वाले टीचर का खर्च भी सरकार ही उठाएगी. मदरसा बोर्ड की इस पहल का मदरसा संचालक खुले तौर पर स्वागत कर रहे हैं.
बच्चों तक पहुंचेगी बेहतर शिक्षाइरम एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर ख्वाजा सैफी यूनुस ने बताया कि अगर सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव लाती है तो वह स्वागत योग्य होगा. इससे मदरसों की शिक्षा प्रणाली बेहतर होगी. मदरसों के बच्चे भी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे. इसके अलावा वार्सिया मदरसे के प्रिंसिपल ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से गुणवत्ता परक शिक्षा बच्चों तक पहुंच पाएगी. लेकिन सरकार को तय समय के भीतर इन तमाम कोशिशों को लागू कराना भी जरूरी होगा.
पहले पुरानी योजनाओं पर भी दिया जाए ध्यानवहीं प्राइवेट मदरसों के संचालक भी इसे बेहतर कोशिश बता रहे हैं. लेकिन उनका मानना है कि पहले पुरानी योजनाओं को भी सरकार पूरा कराएं. दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा इससे पहले भी सरकार की कई योजनाएं मदरसों में लागू हुई. जिनमें मदरसा आधुनिकीकरण, मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों को लागू किया जाना जैसी बड़ी योजनाएं रही हैं. लेकिन मदरसा आधुनिकीकरण में पढ़ाने वाले शिक्षकों को महीनों उनकी सैलेरी नहीं मिल पाती. एनसीईआरटी की किताबें भी सभी मदरसों तक नहीं पहुंच पाती. लिहाजा सरकार के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि अगर वह नई योजनाओं को लागू करती है तो उससे पहले पुरानी योजनाओं को भी पूरी तरह कंप्लीट करें
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
हाईटेक होंगे UP के मदरसे, खास होगी अब पढ़ाई, जानिए बोर्ड की क्या है प्लानिंग
UP विधानसभा का शीत सत्र 15 दिसंबर से, चुनाव से पहले योगी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
UP Chunav: ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा को मिल गया चुनावी सिंबल, इस निशान पर लड़ेंगे चुनाव
Chopper Crash: जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बहादुरी की शौर्य गाथा, पढ़िए कैसे तेजस को क्रैश होने से था बचाया
UP madrasa education English medium: UP के मदरसों में इंग्लिश मीडियम से होगी पढ़ाई, शिक्षा बोर्ड ने किया फैसला
Ayodhya: बीजेपी MLA खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता हुई रद्द, जानें पूरा मामला
UP Police Constable Recruitment 2021: यूपी में 25,000 से अधिक कांस्टेबल पदों पर भर्ती, जानें कब आयेगा नोटिफिकेशन
Sarkari Naukri Result 2021: रेलवे ने निकाली ग्रुप ‘सी’ के पदों पर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास जल्द करें आवेदन
कानपुर IIT के प्रोफेसर का दावा- भारत में Corona की तीसरी लहर कम होगी भयावह, घबराने की जरूरत नहीं
UPPSC RO ARO Answer Key 2021: UPPSC ने जारी की आरओ और एआरओ परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें चेक
CDS बिपिन रावत के निधन पर CM योगी बोले- उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद आएंगे
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Education, English Learning, Madarsa, लखनऊ
Source link