MI vs DC IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने रविवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को पहली जीत मिली है.
रोमारियो की पारी पड़ गई भारीरोमारियो शेफर्ड ने मुंबई के लिए 20वें ओवर में 32 रन बनाए थे. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद पर तूफानी पारी खेली. रोमारियो ने आखिरी ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाए थे. उनके यही रन दिल्ली की टीम पर भारी पड़ गए और वह 29 रन से हार से गई.
स्टब्स और पृथ्वी नहीं दिला पाए जीत
दिल्ली के लिए 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और ट्रिस्टन स्टब्स ने गजब की बल्लेबाजी की. दोनों ने टीम को मैच में बनाए रखा. हालांकि, इन दोनों की मेहनत काम नहीं आई है और दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. पृथ्वी शॉ ने 40 गेंद पर 66 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टब्स 25 गेंद पर 71 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा दिल्ली को कोई और बड़े 50 रन के पार नहीं जा सका. अभिषेक पोरेल ने 31 गेंद पर जरूर 41 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 132.26 का ही रहा. उन्होंने क्रीज पर टिकने के बाद अपना विकेट गंवा दिया.
वॉर्नर-पंत फेल, बुमराह सुपरहिट
दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वॉर्नर 8 गेंद पर 10 और पंत 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल ने 8, ललित यादव ने 3 और झाए रिचर्डसन ने 2 रन बनाए. कुमार कुशाग्र खाता नहीं खोल पाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में अंतर पैदा किया. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी गेंदों पर दिल्ली के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. गेराल्ड कोएत्जी ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड को 1 सफलता मिली.