दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म… PM मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कसा तंज, ‘इंडिया’ गठबंधन को भी घेरा

admin

दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म... PM मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कसा तंज, 'इंडिया' गठबंधन को भी घेरा



सहारनपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव गठबंधन का जिक्र करते हुए, जो चुनाव जीतने में विफल रहा, पीएम मोदी ने कहा कि “दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म” फिर से रिलीज हुई है.

एएनआई ने यूपी के सहारनपुर में एक रैली में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, “यह पहला चुनाव है जिसे मैं देख रहा हूं जहां विपक्ष जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से नीचे रोकने के लिए लड़ रहा है. समाजवादी पार्टी ऐसी स्थिति में है कि उन्हें हर घंटे उम्मीदवार बदलना पड़ता है और कांग्रेस के लिए इससे भी बदतर स्थिति यह है कि उन्हें अपने गढ़ों में भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”दो लड़कों की फिल्म जो पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन दो लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है.” चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, “दस वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था. तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा.”

उन्होंने कहा, “मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.”

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन के लगभग सात साल बाद, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इस साल फरवरी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ने आगरा में एक रोड शो किया था. 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों के समर्थकों ने अपने नेताओं को “यूपी के लड़के” के रूप में वर्णित किया था.

2017 के चुनावों में, कांग्रेस ने 114 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन केवल सात सीटें जीती और 6.25 प्रतिशत वोट हासिल किए. सपा और कांग्रेस दोनों ही ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और आम चुनाव के लिए अपने सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. यूपी में सपा 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

(इनपुट पीटीआई से भी)
.Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 20:26 IST



Source link