रामनवमी से पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया भक्तों को झटका…सभी पास 18 अप्रैल तक कैंसिल

admin

रामनवमी से पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया भक्तों को झटका...सभी पास 18 अप्रैल तक कैंसिल



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अगर आप प्रभु राम के जन्मोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अब रामनवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जमीन से लेकर आसमान और पानी तक में सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. प्रदेश के बड़े अधिकारी अयोध्या में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले आयोजन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन के अनुसार इस रामनवमी में लगभग 40 से 50 लाख राम भक्तों के आने की संभावना है. पहले आरती में शामिल होने के लिए पास अनिवार्य था लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार रामनवमी में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में जो भी पास बनाए जा रहे हैं उसको रामनवमी को देखते हुए 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है. यानी कि अगर आप प्रभु राम की आरती में शामिल होने के लिए एडवांस में पास बनवाकर बैठे हैं या फिर सुगम दर्शन इन तीन दिनों में करना चाहते हैं तो आप दर्शन नहीं कर पाएंगे. एडवांस में बनाया हुआ पास अब निरस्त कर दिया जाएगा.

चंपत राय की श्रद्धालुओं से अपीलश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आगामी रामनवमी में भीड़ की वजह से 15 से 18 अप्रैल तक सभी तरह के पास निरस्त किए जाएंगे. चंपत राय ने आगे बताया कि जो भी भक्त प्रभु राम का दर्शन करना चाहते हैं उन लोगों को मोबाइल और अपने सामान को होटल में ही छोड़ना होगा. इससे उनका समय बचेगा और आसानी से प्रभु राम के दर्शन भी होंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir ayodhya, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 22:01 IST



Source link