कोटा. कैला देवी माता का प्रसिद्ध लक्खी मेला इस साल 6 अप्रैल 2024 से 22 अप्रैल 2024 तक आयोजित होगा. कैला देवी मेला जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे प्रशासन ने आगरा कैंट-गंगापुर सिटी-आगरा के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 10-10 ट्रिप लगाएगी. इस गाड़ी में दो जनरल कोच, छह स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच सहित कुल 12 कोच होंगें. यह मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी. इस ट्रेन के संचालन से कैलादेवी मेला के दौरान होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत मिलेगी.
आगरा से शाम 17:05 बजे होगी रवानागाड़ी संख्या 01961 आगरा कैंट से शाम 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और रास्ते में पथौली, मिढ़ाकुर, किरावली, सिंगापुर, फतेहपुर सीकरी, ओलैंडा, रूपबास, धान खरैली, बंशीपुर पहाड़पुर, नागलातुला, बांध बरेटा, बीरमबाद होते हुए कोटा मंडल के बयाना जंक्शन शाम 19:40 बजे पहुंचेगी. इसके बाद मेला स्पेशल ट्रेन डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीरजी, खंडिप, पिलौदा, छोटीउदई रुकते हुए गंगापुर सिटी रात 21:40 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर सिटी-आगरा कैंट रात 22:15 बजे प्रस्थान करेगी और रात 02:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.
मेला स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
केला देवी के मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रद्धालु माता की चौखट पर ढोक लगाने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए बीते दिनों कैलादेवी में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान पार्किग स्थल चिन्हित करने, साईन बोर्ड लगाने, साफ-सफाई दुरूस्त रखने, मोबाइल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे.
.Tags: Agra news, Indian Railways, Kota news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 22:49 IST
Source link