स्‍टेशनों व ट्रेनों में रात में तलाशते शिकार, मौका मिलते करते थे गंदा काम, इसलिए भूलकर आप न करें यह गलती…

admin

स्‍टेशनों व ट्रेनों में रात में तलाशते शिकार, मौका मिलते करते थे गंदा काम, इसलिए भूलकर आप न करें यह गलती...



नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे में रोजाना करीब दो करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. इनमें काफी संख्‍या में ऐसे होते हैं, जो ट्रेन लेट होने या पकड़ने के लिए रेलवे स्‍टेशनों पर रुक जाते हैं. वहीं तमाम यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान सो जाते हैं. ऐसे यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है. स्‍टेशनों और ट्रेनों में कुछ शातिर लोग रहते हैं, जो ऐसे यात्रियों को तलाशते हैं. इसलिए आप जब अगली बार यात्रा के लिए जाएं तो भूलकर भी ये गलती न करें.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए गया. इसी दौरान दो अलग-अलग स्टेशनों से सानू उर्फ हैदर अब्बास और चांद को गिरफ्तार किया गया. मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

सस्ता टिकट खरीदकर भी फर्स्ट क्लास एसी में चल सकते हैं कुछ लोग, रात में रोक नहीं सकता टीटी, जानें रेलवे का नियम

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेनों या प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी आदि सामान चोरी कर लेते हैं और अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेचते हैं.

देश की पहली लंबी दूरी की यह है लग्‍जरी ट्रेन, जो चीते से भी तेज स्‍पीड से दौड़गी, ट्रैक पर उतरने का समय जानें

प्रयागराज के एक शातिर अभियुक्त सानू उर्फ हैदर अब्बास यात्रियों से चुराए गए लगभग 34820 रुपये कीमत के 02 मोबाइल व 820 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया से नवाजगढ़, थाना इन्हौना, रायबरेली के एक शातिर अभियुक्त चांद गिरफ्तार किया गया. इसके पास लगभग 15,000 रुपये का चोरी का 01 मोबाइल मिला है.
.Tags: Indian railway, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 20:27 IST



Source link