नोएडा. दिल्ली-एनसीआर में नौकरी पेशा करने वाले लोगों को हर रोज नई-नई चुनौतियों से सामना करना पड़ता है. खासकर, दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों के बड़े-बड़े घरों और कोठियों में आपको हर रोज लड़ाई-झगड़ा, चोरी-छिनैती या फिर घरेलू सहायिका को लेकर तरह-तरह की शिकायतें सुनने को मिलती रहती हैं. मंगलवार को ही घटना है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी में काम करने वाली 20 साल की एक लड़की ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. जबकि, पहले इसको मर्डर बताया जा रहा था. खैर, आज आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जिससे आप हैरान रह जाएंगे और आपकी आंखें खुल जाएगी.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में जिस लड़की ने मंगलवार की सुबह 19वीं मंजिल से कूद कर जान दी थी, दरअसल कुछ देर पहले ही उसने प्रेमी के साथ फोन पर बहस की थी. प्रेमी के साथ बहस करने के बाद वह 8वीं मंजिल से 19वीं मंजिल पर पहुंची और सुसाइड कर लिया. लेकिन, कुछ देर तक उसी सोसाइटी में काम करने वाली उसकी मां ने इसे हत्या करार देकर जमकर हंगामा किया.
ड़की की मां ने फ्लैट मालिक पर रेप का आरोप लगाकर बेटी को मारने का आरोप लगाया था.
महिला कमांडेंट के साथ हो गया कांडलड़की की मां ने फ्लैट मालिक पर रेप का आरोप लगाकर बेटी को मारने का आरोप लगाया था. लेकिन, सोसाइटी ने सारे राज खोल दिए. फिर बाद में सिक्योरिटी गार्ड के बयान पर बड़ा खुलासा हो गया. दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड के मोबाइल से ही लड़की ने प्रेमी से बात की थी और फिर बाद में लिफ्ट से 19वीं मंजिल पहुंची और फिर कूद गई.
बहरहाल, मैं आज आपको एक ऐसे घटना के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. नोएडा में रहने वाली सीआरपीएफ की एक महिला कमांडेंट ने 18 मार्च को एक घरेलू सहायिका को घर में काम पर रखा था. लेकिन, वह कुछ दिन आने के बाद ही अचानक आना बंद कर दिया.
घरेलू सहायिका रखने से पहले क्या करेंकमाडेंट ने एक दिन अपना अलमारी चेक किया तो पता चला कि उसका सोने का चेन का गायब है. कमाडेंट ने तुरंत ही नोएडा पुलिस को इस बात की शिकायत की. नोएडा पुलिस ने कमांडेंट की शिकायत पर उस घरेलू सहायिका पर सोने की चेन चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
बिसरख थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी में काम करने वाली 20 साल की एक लड़की ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
नोएडा के सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज है. महिला ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 18 मार्च को एक घरेलू कामकाज के लिए निठारी की एक लड़की को अपने घर पर नौकरी पर रखा था. वह महज पांच दिन तक ही काम पर आई और 25 मार्च से उनके घर पर काम पर नहीं आ रही थी. अचानक ही एक दिन उन्होंने अपनी अलमारी देखी तो उसमें से सोने की चेन गायब थी.
ये भी पढ़ें: 30 साल का संबंध 30 सेकेंड में हो गया खत्म, दोनों पीते थे शराब, पत्नी के मायके जाते ही हो गया यह कांड
इसलिए, अगर आप घरेलू सहायिका रखते हैं तो स्थानीय थाने को इस बात कीजानकारी जरूर दें और साथ ही घरेलू सहायिका के बारे में पूरा पता कर लें. वरना आपके साथ भी महिला कमांडेंट जैसा ही कांड हो सकता है.
.Tags: Crime News, CRPF, Delhi-NCR News, Noida newsFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 21:35 IST
Source link