Those coming to Ayodhya, be careful, know this appeal, enter only after knowing it – News18 हिंदी

admin

Those coming to Ayodhya, be careful, know this appeal, enter only after knowing it – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या रामलला के जन्मोत्सव पर आना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल अयोध्या में रामनवमी के दिन पहले 15 से 20 लाख श्रद्धालु आते थे. लेकिन बीते 22 जनवरी को जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. तब से लेकर अभी तक लगभग एक से डेढ़ लाख राम भक्त प्रतिदिन दर्शन पूजन कर रहे हैं और अब की बार की रामनवमी भव्य मंदिर की पहली रामनवमी होगी. जिसको भव्यता के साथ मनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन यह उम्मीद लगा रहा है कि इस बार के राम जन्मोत्सव में 50 लाख से ज्यादा राम भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में अगर आप भी अयोध्या के राम जन्मोत्सव में शामिल होना चाहते हैं और यहां पर प्रभु राम का आसानी से दर्शन पूजन करना चाहते हैं, तो जिला प्रशासन की यह अपील आपको अवश्य जान लेनी चाहिए.

अयोध्या में प्रभु राम का जन्मोत्सव प्राण प्रतिष्ठा से भव्य होगा. प्रभु राम के जन्मोत्सव का साक्षी देश का हर राम भक्त बनना चाहता है. शायद यही वजह है कि यहां पर प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट 50 लाख राम भक्तों के आने की उम्मीद लगा कर बैठा है. लेकिन इतने राम भक्त एक दिन में प्रभु राम के दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक अपील की है कि प्रभु राम के जन्मोत्सव को वह अपने घर अपने मठ मंदिर में उत्साह के साथ मनाएं. अगर आप अलग-अलग तिथियों पर अयोध्या आ रहे हैं तो यहां पर आपको अच्छे से प्रभु राम का दर्शन हो सकेंगे. हालांकि अभी तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है. लेकिन अगर आप राम जन्मोत्सव से दो-चार दिन बाद आते हैं, तो आपको प्रभु राम के दर्शन पूजन करने में कोई असुविधा नहीं होगी.

पार्किंग के लिए 35 स्थान चिन्हित

डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देशवासियों से अपील है कि अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की एक क्षमता है. लोग अपनी-अपनी जगह पर रामनवमी मनाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग हर्षाेल्लास के साथ रामनवमी मनाएं. अगर श्रद्धालु अलग-अलग दिन अयोध्या आते हैं, तो उन्हें सुविधाजनक तरीके से रामलला के दर्शन हो सकेंगे. डीएम ने बताया कि रामनवमी पर नगर निगम से जगह-जगह शेड लगाने के लिए कहा गया है. मेला क्षेत्र में अस्थाई मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. पार्किंग के लिए 35 स्थान चिन्हित किए गए हैं.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 08:43 IST



Source link