खंडवा. खंडवा में एक युवती मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से ठगी का शिकार हो गई. एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर खुद को सरकारी अफसर बताया और युवती को झांसे में ले लिया. इमोशनल ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये हड़प लिए. पुलिस ने ब्लैकमेलर युवक को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र की एक युवती से यूपी के एक युवक ने फर्जी आईडी बनाकर सवा तीन लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने युवती की शिकायत पर यूपी के बलिया के आनंद गौरीशंकर ठाकुर को गिरफ्तार किया. आरोपी ने रोहित नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताया और युवती से मेट्रोमोनियल साइट पर चैटिंग शुरू की. इमोशनल ब्लैकमेल कर युवती से उसने बहाने बनाकर रुपये हड़पना शुरू किए. धीरे-धीरे सवा 3 लाख रुपये हड़प लिए. बाद में बात करना भी बंद कर दिया.
युवती ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने आईडी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की. पुलिस को पता चला है कि आनंद ने रोहित नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बना रखा था.
मोघट रोड पुलिस थाना टीआई संजय पाठक ने बताया, ‘कस्बे में फरियादी की शिकायत पर एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. आरोपी की पहचान बलिया के आनंद गौरीशंकर ठाकुर के रूप में हुई. आरोपी ने फर्जी नाम से रोहित सिंह से आई थी बनाई थी. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
.Tags: Khandwa news, Mp newsFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 17:37 IST
Source link