‘शेर को पिंजरे में कैद कर धोखे से मार…’ मुख्तार की मौत पर UP पुलिस के कांस्टेबल ने लगाया स्टेटस

admin

'शेर को पिंजरे में कैद कर धोखे से मार...' मुख्तार की मौत पर UP पुलिस के कांस्टेबल ने लगाया स्टेटस



हाइलाइट्समुख्तार अंसारी की मौत को लेकर यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने लगाया आपत्तिजनक स्टेटसपुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है.लखनऊः माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर अभी भी प्रदेश में उसके समर्थकों के बीच नाराजगी है. लोग उससे जुड़े वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने को लेकर चेतावनी जारी की थी ताकि किसी भी तरह का माहौल खराब ना हो. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट लगाया है. लखनऊ के बीकेटी थान में तैनाती कांस्टेबल मोहम्मद फैयाज ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था. उसने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शेर को पिंजरे में डालकर धोखे से मारा.’ कांस्टेबल मोहम्मद फैयाज पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग ने अनुमति मांगी गई है.

बता दें कि बीते शनिवार को मुख्तार अंसारी को उसके पैतृक घर गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया गया, जहां उसके माता-पिता की पहले से कब्र है. मुख्तार अंसारी के जनाजे में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. कई हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. सबकुछ शांतिपूर्ण से हो, इसके लिए पुलिस लोगों पर ड्रोन से भी निगरानी कर रही थी. हालांकि सबकुछ शांति से हो गया, लेकिन कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की थी. जिनके खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी.

दरअसल, बीते गुरुवार की देर रात को बांदा सेंट्रल जेल में मुख्तार की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मुख्तार की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था टाइट कर दी गई. वहीं उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुख्तार को जेल के भीतर स्लो जहर दिया जा रहा है.

वहीं बांदा के डीएम ने मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं. शुक्रवार को मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसे बांदा से गाजीपुर ले जाया गया. इसके बाद शनिवार को उसे खाक-ए-सुपुर्द किया गया. इस दौरान मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी मौजूद नहीं था. क्योंकि उसे जमानत नहीं दी गई थी.
.Tags: Mukhtar ansari, UP policeFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 08:19 IST



Source link