प्रयागराज. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की कापियों के मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लिया गया है. पहले इसके लिए समय सीमा 31 मार्च रखी गई थी, लेकिन इसे समय से पहले ही पूरा करने में सफलता मिली है. इस मूल्यांकन कार्य को रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में पूरा किया गया. हालांकि 16 मार्च से 31 मार्च के बीच मूल्यांकन कार्य होना था. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा कि चुनौती बड़ी थी, लेकिन इसे लगातार अथक परिश्रम से पूरा कर लिया गया है.
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा कि प्रदेश भर में मूल्यांकन के लिए कुल 259 केंद्र बनाए गए थे. यूपी बोर्ड अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट भी जारी कर सकता है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किये गए थे. हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ.
260 मूल्यांकन केंद्रों में हुआ तेजी से काम, 55 लाख से अधिक थे परीक्षार्थीयूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा कि निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
मूल्याकंन पूरा, नतीजों को लेकर जल्द होगा तारीखों का ऐलानमूल्यांकन पूरा होते ही नतीजों का इंतजार हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल में ही 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं के नतीजों की डेट के संबंध में जल्द बताया जाएगा. परिषद की साइट पर इसकी घोषणा होगी. पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर यह अनुमान है कि नतीजों का एलान अप्रैल के महीने में हो सकता है. हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाफल की तारीख को लेकर UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर नजर रखनी होगी. यहां यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा परिषद के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर की जाएगी.
.Tags: Education Department, Hindi news, Latest hindi news, Today hindi news, UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations, UP education department, Up hindi news, UP news, Up news india, UP news updatesFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 23:58 IST
Source link