UP Weather Update : आगरा में आफत की ओलावृष्टि…15 मिनट तक गिरे ओले! फसलों को हुआ भारी नुकसान

admin

UP Weather Update : आगरा में आफत की ओलावृष्टि...15 मिनट तक गिरे ओले! फसलों को हुआ भारी नुकसान



हरिकांत शर्मा/आगरा : उत्तर प्रदेश में मौसम हर 24 घंटे में बदल रहा है. कभी तेज गर्मी और गर्म हवाएं चल रही हैं तो कभी ठंडी हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. आगरा में मौसम ने अचानक से करवट ली है. जहां पिछले दिन आगरा में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था. आगरा के देहात क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी. ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आगरा के आसपास के गांवों में लगभग 100-100 ग्राम के ओले गिरे हैं.

यूपी में शुक्रवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में मौसम परिवर्तन हुआ. आगरा समेत कई जिलों में ओलावृष्टि हुई. आगरा में बिना बरसात के ओले पड़े हैं. आगरा के आसपास के गांवों में 100 से 120 ग्राम के ओले पड़े हैं .जिनका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

फसलों के नुकसान की आशंकाबिना मौसम के आगरा के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. आगरा जिले में तेज हवाएं चलीं. जिससे चारों ओर धुंध ही धुंध छा गई. इसके बाद ताबड़तोड़ ओले गिरे. सैंया कस्बा और आसपास के क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक ओले गिरे. जिससे सड़क और खेतों में ओले की सफेद चादर बिछ गई . देहात में आलू की फसल खुद रही है तो वहीं सरसों को भी नुकसान है. गेहूं की फसल को भी नुकसान की आशंका है. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. कहीं कहीं पर ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
.Tags: Agra news, Bad weather, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 22:09 IST



Source link