IPL 2021: CSK vs RR, LIVE Cricket Score Updates, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, MS Dhoni, Sanju Samson, Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi | IPL 2021 CSK vs RR: गायकवाड़ के शतक के बावजूद चेन्नई की हार, राजस्थान की उम्मीदें बरकरार

admin

IPL 2021 CSK vs RR: गायकवाड़ के शतक के बावजूद चेन्नई की हार, राजस्थान की उम्मीदें बरकरार



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रोमांचक मुकाबले में बाजी मार ली है.
टॉस के बॉस
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. देखना होगा कि सैमसन का फैसला उनके फेवर में जाता है या नहीं.
प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे?
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 11 में से 9 जीत हासिल की है और वो  18 अंकों के साथ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  ने 11 में से महज 4 मुकाबले जीते हैं और वो 8 अंकों के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है.
हेड टू हेड
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच साल 2008 से लेकर अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें धोनी की येलो आर्मी ने 15 बार जीत का स्वाद चखा है, वहीं राजस्थान को 10 मौकों पर फतह नसीब हुई है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: ईविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मुस्तफीजुर रहमान, मयंक मार्कंडेय और चेतन सकारिया.
टॉस का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे.
मैदान: शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी.
 

स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link