Get ready for the scorching heat from today, the temperature will go so high – News18 हिंदी

admin

Get ready for the scorching heat from today, the temperature will go so high – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोग अब भीषण गर्मी के लिए तैयार हो जाएं दरअसल आज यानी मंगलवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक प्रदेश के कई जिलों का जा सकता है. यही नहीं 25 मार्च यानी होली के दिन भी लखनऊ का अधिकतम तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं प्रयागराज में 38 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ. 25 तारीख का दिन मार्च महीने का सबसे गर्म रहा. लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.

हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश कहना है कि अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. महीने के अंत तक लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मार्च के अंत में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी का सामना करने लग जाएगा. अभी लू का कोई पूर्वानुमान नहीं है. फिलहाल अभी तापमान ही बढ़ेगा.

आज आपके जिले का तापमानलखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, अयोध्या, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

बरेली से लेकर इटावा तक ऐसा रहेगा मौसमबरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर का अधिकतम तापमान आज 35 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम रहेगा ऐसाआजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
.Tags: Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 07:35 IST



Source link