IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम की IPL 2024 में खराब शुरुआत हुई है. मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह की मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट पर 168 रन पर रोक दिया था. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन को हालांकि बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. मुंबई इंडियंस की टीम 169 रन के मामूली लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई.
हार्दिक पांड्या को नहीं पड़ा कोई फर्क!
मुंबई इंडियंस की टीम को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी. धीमी बल्लेबाजी करना मुंबई इंडियंस को इस मैच में भारी पड़ा है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आखिरी 5 ओवरों में 36 रन ही बना पाए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन तक पहुंच पाई और गुजरात टाइटंस ने 6 रन से मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद बताया कि उनकी टीम से कहां पर गलती हुई है.
ये भी पढ़ें- 4 गेंद में 9 रन, जहां हुई हूटिंग वहां हीरो नहीं बन पाए हार्दिक; आखिरी ओवर का रोमांच
अपने बयान से फैंस को चौंकाया
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘हमें पूरा यकीन था कि हम आखिरी पांच ओवरों में 42 रन बनाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने उस दौरान मोमेंटम खो दिया. स्कोर पांच ओवरों की तुलना में काफी कम था. मुझे लगता है कि हमने वहां थोड़ी सी गति खो दी. यहां (अहमदाबाद स्टेडियम) में वापस आकर अच्छा लगा. यह ऐसा स्टेडियम है जहां आप इंजॉय कर सकते हैं और शानदार माहौल को महसूस कर सकते हैं. आज अच्छी संख्या में लोग आए थे और मैच भी अच्छा हुआ.’
तिलक वर्मा का भी बचाव किया
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की पारी के 17वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ सिंगल नहीं लेने के लिए तिलक वर्मा के फैसले का भी बचाव किया है. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस समय तिलक को लगा कि यह एक सही फैसला है. मैं पूरी तरह से उनका सपोर्ट करता हूं. यह कोई मसला नहीं है. अभी हमें 13 मैच और खेलने हैं.’ बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 168 रन पर रोक दिया था. जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी पांच ओवर में 43 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे. मुंबई इंडियंस की टीम को खराब बल्लेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी और पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने उसे 6 रन से हरा दिया.