On the occasion of Holi, demand for magic fog and carry bag, Modi Pichkari increased, know rates – News18 हिंदी

admin

On the occasion of Holi, demand for magic fog and carry bag, Modi Pichkari increased, know rates – News18 हिंदी



संजय यादव/बाराबंकी: जहां होली को लेकर पूरे देशभर में रंगों की धूम देखने को मिल रही है. बाजारों में सजी रंग बिरंगी पिचकरिया, टोपियां व मुखोटे बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं. तो वहीं लाल पीले और नीले रंग के गुलाल चेहरे पर सजने को बेताब दिखाई दे रहे हैं. इस होली में रंगों के अलावा मिठाई की दुकानों पर गुजिया और अलग-अलग तरह की नमकीनों की भी खूब बिक्री हो रही है. तो वहीं कपड़े, जूते-चप्पल सहित बर्तनों की दुकानों पर भी ख़रीदारी करने वाले लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.

बाराबंकी शहर की मार्केटों में कैरी बैग पिचकारी व प्रधानमंत्री मोदी पंप पिचकारी की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं इस बार मैजिक फाग हर्बल गुलाल और पटाखे वाले रंग लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बाजार में बच्चों के लिए विशेष रूप से कार्टून पिचकारियों के साथ ही कलर से भारी पटाखे वाली फुलझड़ी इसके साथ बच्चों द्वारा पीछे बैग के रूप में लटकाई जाने वाली पिचकारियां मौजूद है.

रंग बिरंगी पिचकारी भा रही है खूबवहीं दुकानदारों ने बताया इस बार होली पर गुजरात मॉडल की मोदी पंप पिचकारी और कैरी बैग वाली पिचकारी बच्चों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही आतिशबाजी पिचकारी है. जिसमें अनार मेहताब फुलझड़ी है इसमें गुलाल निकलता है. इसके साथ सिलेंडर पंप और मुखोटे की काफी डिमांड है. वहीं अगर हम रेट की बात करें तो हमारे यहां 100 से लेकर 200 तक कैरी बैग मोदी पिचकारी दी जा रही है. वही फ़ाग कलर टैंक, पिचकारी सिलेंडर पंप, कलर ₹200 से लेकर ₹800 तक बिक रहे हैं.

गैस और स्कूल बैग पिचकारी की धूमग्राहकों ने बताया कि होली के त्यौहार में हम लोग बच्चों के लिए पिचकारी व गुलाल लेने आए हैं क्योंकि इस बार कैरी बैग पिचकारिया आई हैं. उन्हें बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं पिचकारी खरीदने आए बच्चों ने बताया कैरी बैग और मोदी पिचकारी काफी बड़ी और काफी अच्छी है. इसमें ज्यादा कलर भी आता है चलाने में भी आसान है, इसलिए यह हम लोगों को काफी पसंद है.
.Tags: Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 07:47 IST



Source link