होलिका दहन में सामग्री अर्पित करते समय करें इन मंत्रों का जाप, अज्ञात भय से मिलेगी मुक्ति

admin

होलिका दहन में सामग्री अर्पित करते समय करें इन मंत्रों का जाप, अज्ञात भय से मिलेगी मुक्ति



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : होली रंगों का त्योहार है जो फाल्गुन माह में मनाया जाता है. यह दो दिनों का उत्सव है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और दूसरे दिन अलग-अलग रंगों से होली खेली जाती है. इन दोनों दिनों का अपना-अपना अलग महत्व है. इस साल 25 मार्च होली को मनाई जाएगी. वहीं होली के 1 दिन पहले शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन से पहले नरसिंह भगवान की पूजा करने का विधान है. इस दिन विधि-विधान से नरसिंह भगवान की पूजा करने से जातकों को अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में होली को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा और 24 मार्च को होली का दहन होगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि में 11:13 बजे से लेकर 12:27 बजे तक रहेगा यानी की 1 घंटे 14 मिनट तक होलिका दहन किया जा सकता है.

ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन से ठीक पहले नरसिंह भगवान की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि विधिपूर्वक नृसिंह भगवान की पूजा और आरती करने से जातकों को अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. होलिका दहन में में सामग्री अर्पित करते समय इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः। अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्।

होलिका पूजन मंत्रहोलिका के लिए मंत्र- ॐ होलिकायै नम:परमभक्त प्रह्लाद के लिए मंत्र- ॐ प्रह्लादाय नम:भगवान नरसिंह के लिए मंत्र- ॐ नृसिंहाय न

नरसिंह भगवान की आरतीओम जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे॥ओम जय नरसिंह हरेतुम हो दिन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी।अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी॥ओम जय नरसिंह हरेसबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी।दास जान आपनायो, दास जान आपनायो, जनपर कृपा करी॥ओम जय नरसिंह हरेब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे।शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे॥ओम जय नरसिंह हरे
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 19:48 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link