prithvi shaw not included in playing 11 of delhi capitals vs pbks match users react on social media | Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

admin

prithvi shaw not included in playing 11 of delhi capitals vs pbks match users react on social media | Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे



Prithvi Shaw Trolled: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले अपने पहले ही मैच में बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. लोगों ने पृथ्वी शॉ के जमकर मजे ले लिए. बता दें कि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही है. दिसंबर 2022 में हुए भयनाक कार एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह फिट होकर लौटे ऋषभ पंत का यह पहला मैच रहा. पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह हाल ही में मुंबई की टीम के लिए रणजी मैच खेलते हुए नजर आए थे.
लोगों ने लिए मजेसोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में शामिल न होने के बाद यूजर्स ने मजे ले लिए. एक यूजर ने लिखा, ‘एक आईपीएल से उम्मीद थी कमबैक की, उसमें भी टीम में जगह नहीं मिली.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘साई बाबा फोन उठाओ अब मजाक नहीं रहा ये.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स से खेलकर इंडिया कमबैक करना चाहता था दिल्ली ने ही ड्रॉप कर दिया.’ इन सबके अलावा कुछ यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि क्या पृथ्वी शॉ इंजर्ड हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘पृथ्वी शॉ क्यों नहीं खेल रहे हैं? क्या वह इंजर्ड हैं?”
— Naks..! (@oyenakss) March 23, 2024
— Pulkit(@pulkit5Dx) March 23, 2024
— Pulkit (@pulkit5Dx) March 23, 2024
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 23, 2024
— (@atulyd7) March 23, 2024
​ये भी पढ़ें : ‘इंतजार खत्म…’, 15 महीने बाद हुई ऋषभ पंत की वापसी तो फैंस हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार
IPL में ऐसे हैं पृथ्वी के आंकड़े
पृथ्वी शॉ के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो उन्होंने 71 मैचों में 1694 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है. वहीं, वह 13 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. पिछले सीजन में शॉ कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए थे. उन्होंने 8 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह सिर्फ 106 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे. उनकी औसत सिर्फ 13.25 की रही. उनके बल्ले इस पिछले सीजन सिर्फ 1 अर्धशतक ही निकला था. पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन 2021 के बाद से उन्हें किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने मैदान पर लौटते ही खोली अनकैप्ड प्लेयर की किस्मत, पंजाब के खिलाफ कराया IPL डेब्यू
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे.
ये भी पढ़ें : RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने दिए संन्यास के संकेत, अपने बयान से फैंस को किया सरप्राइज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा.



Source link