CUET UG 2024 : बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं के बाद एडमिशन मिलता है. इसके लिए जेईई मेन परीक्षा भी पास करनी पड़ती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बीटेक सेकेंड ईयर में एडमिशन हो सकता है, वह भी सीयूईटी यूजी 2024 के स्कोर के आधार पर. बीटेक सेकेंड ईयर में एडमिशन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी ले रही है. इसके लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करनी होगी.
दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी के बीटेक कोर्स में एडमिशनलेटरल एंट्री के जरिए लिया जा सकता है. लेटरल एंट्री में सीधे बीटेक सेकेंड ईयर में एडमिशन होता है. यूनिवर्सिटी यह लेटरल एंट्री से एडमिशन बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में देगी.
लेटरल एंट्री से बीटेक में एडमिशन के लिए योग्यता
हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स में लेटरल एंट्री से एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा 45% मार्क्स (रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स) से पास किया होना चाहिए.
बीएससी करने वाले भी एडमिशन ले सकते हैं. बीएससी में 45% मार्क्स होने चाहिए. साथ में 12वीं में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.hnbgu.ac.in/ पर विजिट करें.
हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी में बीटेक की फीस
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में बीटेक (सभी ब्रांच की फीस) प्रति सेमेस्टर 11000 रुपये है. इसके अलावा साल में एक बार जमा होने वाली फीस में 80 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस, 200 रुपये एनरोलमेंट फीस, 40 रुपये आइडेंटिटी कार्ड फीस, 20 रुपये गरीब छात्रों की मदद के लिए फीस और 50 रुपये रीडिंग रूम फैसिलिटी फीस है. यह फीस यूनिवर्सिटी के 2021 के फीस स्ट्रक्चर के अनुसार है.
ये भी पढ़ें CUET UG 2024 : सीयूईटी से भी ले सकते हैं बीटेक में एडमिशन, कौन से कॉलेज देंगे दाखिला
ये हैं भारत के सबसे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज, 50 हजार तक ही है एक साल की फीस
.Tags: Admission, CUET 2024, Education news, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 20:36 IST
Source link