विकल्प कुदेशिया/बरेली: होली मनाने के लिए सभी यात्री अपने घर आसानी से जा सके इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बरेली के द्वारा खास तोहफा दिया गया है. यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ एवं सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परिवहन विभाग ने कई रुटों पर बसों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया हैं. इसके लिए वर्कशॉप में बसों की कमी को दूर किया जा रहा है. वहीं कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी हैं एवं लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
यात्रियो की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने दिल्ली, कानपुर ,टनकपुर ,हल्द्वानी, नैनीताल, रामपुर, मुरादाबाद, मथुरा,आगरा फर्रुखाबाद,लखनऊ,कानपुर के अलावा कई छोटे बड़े रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने एवं बसों के चक्कर बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा 22 से 31 मार्च तक कर्मचारियों को छुट्टी देने पर रोक लगा दी गई है. छोटे बड़े सभी रूटों पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग बरेली के द्वारा हर 15 मिनट में होली के अवसर पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए बसों की व्यवस्था की गई है. लखनऊ रूट की बसों के लिए बरेली सैटलाइट बस अड्डे से आपको हर 15 मिनट में बस सेवा लखनऊ रूट के लिए मिलेगी. साथ ही साथ दिल्ली रूट के लिए पुराना बस अड्डा बरेली के रोडवेज से हर 15 मिनट में रोडवेज बस की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है.
होली पर चलाई जाएंगी स्पेशल बसेंसेवा प्रबंधन धनजीराम ने बताया कि होली को लेकर रोडवेज की तरफ से तैयारी चल रही है. कई छोटे बड़े रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है. हर 15 मिनट के बाद बसों का संचालन निर्धारित किया गया है. होली के अवसर पर लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जो कर्मचारी 10 दिन की ड्यूटी करेंगे उन्हें ₹1500 प्रोत्साहन राशि एवं जो कर्मचारी 11 दिन की ड्यूटी करेंगे उन्हें 1800सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
.Tags: Local18, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 15:11 IST
Source link