अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:सर्दी जाते-जाते बारिश करा कर जा रही है, जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट हुई है. बुधवार को तूफान और बारिश की वजह से पूरे प्रदेश का मौसम बदल गया है. तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई है. यही नहीं बारिश और तूफान की वजह से चल रही ठंडी हवाओं से भी लोगों को एक बार फिर ठंडी का एहसास हुआ है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी हवाओं का असर जारी रहेगा. 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलेंगी. जबकि बुधवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थी.
गुरुवार को यानी आज भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. तेज हवाओं के चलते ही सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. वहीं लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि तेज हवाओं का असर गुरुवार को भी पूरे उत्तर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. कहीं-कहीं पर हवाओं की गति और तेज हो सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को फिर से मौसम बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में होने का पूर्वानुमान है.
आज आपके जिले का तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 07:48 IST
Source link