कौन है अरबपति संजय जिंदल और अजय शर्मा, 15 हजार करोड़ के फ्रॉड में हुए अरेस्‍ट

admin

कौन है अरबपति संजय जिंदल और अजय शर्मा, 15 हजार करोड़ के फ्रॉड में हुए अरेस्‍ट



नोएडा. नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 15 हजार करोड़ से ज्यादा के फर्जी जीएसटी फर्म फ्राड में दो अरबपति कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही इस फ्राड के मास्टमाइंड है. इसमे अजय शर्मा निवासी हरियाणा और संजय जिंदल निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. अब तक जीएसटी फ्रॉड में कुल 32 गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय जिंदल मेसर्स ए एस ब्राउनी मैटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मैटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं.

अभी तक की जांच में सामने आया कि संजय जिंदल मेसर्स ए एस ब्राउनी मैटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 17 करोड़ रुपए और अजय शर्मा मेसर्स ए एस क्रिस्टल मेंटल इंडस्ट्री ने 8.5 करोड रुपए का आईटीसी का फ्रॉड किया है. इस संबंध में थाना सेक्टर 20 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में जीएसटी ने दोनों को पकड़ा था. करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद ये बाहर आ गए थे.

फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का किया फर्जीवाड़ाडीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस फ्राड में संजय जिंदल ने अपनी कंपनी की आड़ में करीब 20 फर्जी फर्म बनाई. वहीं अजय शर्मा ने छह फर्म बनाकर आईटीसी फ्राड किया. दोनों ने मिलकर करीब 26 करोड़ रुपए राजस्व का चूना लगाया. उन्होंने बताया कि ये दोनों अवैध तरीके से फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्ही फर्जी जीएसटी फर्मो से फर्जी इन्वॉयस कर अवैध लाभ कमाते थे. ये दोनों ही इस पूरे जीएसटी फ्राड मामले के मास्टर माइंड है. ये दोनों अरबपति भी है. दरअसल ये दोनों ही असली बेनिफिशयरी थे.

कुणाल मेहता ने पहले किया था सरेंडर, कई अहम दस्‍तावेज जब्‍तदरअसल 4 मार्च को जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल कुणाल मेहता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड ली. जिसके बाद उसने पुलिस को कई ठिकानों की जानकारी दी और उसे दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर ले भी जाया गया. फर्जीवाड़े में शामिल कई अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस को कुणाल से जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
.Tags: Goods and services tax (GST) on sales, Gst latest news in hindi, GST law, Noida crime, Noida Crime News, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 23:25 IST



Source link