IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने में महज 1 दिन का समय है. आगामी सीजन में मौके पर चौका लगाने के लिए कई खिलाड़ियों की नजरें होंगी. वहीं, फैंस को भी दिग्गज खिलाड़ियों से उम्मीद होगी. लेकिन आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने दो युवाओं से उम्मीद जताई है जो इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरने वाले यशस्वी जायसवाल का नाम भी लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने बोला हल्लाहाल ही में यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम दिया. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से दो दोहरे शतक भी देखने को मिले. जायसवाल सुर्खियों में तभी आए जब उन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से तबाही मचा दी. अब जायसवाल भारतीय टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं. पिछले सीजन में 600 से ज्यादा रन ठोकने वाले जायसवाल पर इस सीजन भी डिविलियर्स ने 600 से ज्यादा रनों की उम्मीद जताई है. उन्होंने दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के युवा ट्रिस्टन स्टब्स का लिया है.
क्या बोले एबी डिविलियर्स?
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर जायसवाल के बारे में कहा, ‘यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से काफी आत्मविश्वास मिला है. आईपीएल में यह देखने लायक होगा. मैं उनसे शानदार बैटिंग की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे इस सीजन में कम से कम 500 से ज्यादा रनों की उम्मीद है. हालांकि, वे 600 पार भी पहुंच सकते हैं.’
स्टब्स का SAT20 काफी अच्छा रहा- डिविलियर्स
दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स के बारे में भी डिविलियर्स ने बात की. उन्होंने कहा, ‘स्टब्स के लिए एसए टी20 काफी शानदार रहा. पिछले साल वे फॉर्म में नहीं थे. इस साल उन्होंने दिखाया है उनके पास काफी प्रतिभा है और वे क्या कर सकते हैं. वे तगड़ा प्रहार करने की क्षमता रखते हैं. वे गेंद से भी प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में उनपर भी नजरें रहेंगी.’