नोएडा . रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी एल्विश से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका कनेक्शन एल्विस यादव के साथ बताया जा रहा है. आरोपी ईश्वर और विनय नाम के दो लोगों को नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में फिलहाल कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और कई बड़े लोगों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया भी जा सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद एल्विश यादव के ग्रुप और साथियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में मंगलवार देर रात ईश्वर और विनय को नोएडा पुलिस ने कोतवाली सेक्टर 20 में पूछताछ के लिए बुलाया था. देर रात तक उनसे पूछताछ भी चली थी. इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने आधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी करते हुए इन्हें कोर्ट में पेश करने की बात की है.
कॉल डिटेल से कई नामों का हुआ है खुलासा, जहर सप्लायर्स का बड़ा गिरोहपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान लगातार ईश्वर नाम का जिक्र आ रहा था और सीडीआर में भी ईश्वर से बातचीत की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने का एक बड़ा नेक्सस है. इसमें ईश्वर या अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है.
दोनों आरोपी की तलाश थी, अरेस्ट कर कोर्ट में किया पेशडीपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि सांपों की जहर और सप्लाई करने के मामले में ईश्वर और विनय दो लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इन दोनों की तलाश पुलिस कर रही थी. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले की विवेचना लगातार जारी है कई और लोगों को नोटिस देकर जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
.Tags: Big crime, Elvish Yadav, Noida news, Rave party, Snake, Snake Venom, UP police, Youtube, YoutuberFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 22:49 IST
Source link