सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा में एक बेहद अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. नोएडा के सेक्टर 50 में ठेकेदारों ने गाड़ी में बैठे हुए बुजुर्ग दंपती समेत गाड़ी को ही टो कर लिया. उन्होंने यह भी नहीं देखा कि कार के अंदर 2 लोग बैठे हुए हैं. वे लोग चिल्लाते रहे लेकिन ठेकेदारों ने क्रेन को नहीं रोका. आस-पास मौजूद लोग भी ये नजारा देखकर दंग रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग हरकत में आया है. ट्रैफिक विभाग ने जहां क्रेन सीज कर लिया है. वही नोएडा प्राधिकरण ने क्रेन को चला रहे दो लोगों के खिलाफ व ठेकेदार कम्पनी मालिक के खिलाफ कोतवाली 49 में मुकदमा दर्ज कर दिया है और कंपनी के खिलाफ 50 हजार जुर्माने के साथ ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस जारी किया है.
कार में बैठे थे दो बुजुर्गदंपति सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टो करके ले जाई जा रही कार के भीतर दो बुजुर्ग बैठे है. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण दोनों ने कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पार्किंग और टोइंग की कार्रवाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाती है. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद इस कृत में शामिल क्रेन को सीज कर दिया गया है.
50 हजार जुर्माने के साथ कंपनी मालिक सहित तीन के खिलाफ कार्रवाईनोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग की व्यवस्था देखने वाली कंपनी एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन पर 50 हज़ार का जुर्माना सहित ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है. प्राधिकरण ने कंपनी के अधिकारी प्रवीण कुमार और अन्य दो स्टाफ अनुराग और विनीत के खिलाफ कोतवाली 49 में मुकदमा दर्ज कराया है प्राधिकरण का मानना है, कि इस कंपनी के हरकत से उसकी छवि धूमिल हुई है.
.Tags: Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 21:39 IST
Source link