land worth about Rs 1000 crore was freed from encroachment by running a bulldozer – News18 हिंदी

admin

land worth about Rs 1000 crore was freed from encroachment by running a bulldozer – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/ग्रेनो वेस्ट: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते आठ दिन में करीब एक हजार करोड़ की जमीन पर बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया. गांव सुनपुरा में 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन जिसकी कीमत करीब 460 करोड़ और जलपुरा में करीब ढाई लाख वर्ग मीटर जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ वाली जमीन पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया. प्राधिकरण की एसीईओ अन्यपूर्णा ने बताया कि कोई भी प्लॉट खरीदने वाला इन कोलोनाइजर्स के चंगुल में न फंसे, कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले प्राधिकरण में जांच पड़ताल जरूर कर लें.

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ग्रेनो प्राधिकरण ने वेस्ट में स्थित गांव जलपुरा में करीब 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने वाले कोलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की. मौके थाना बिसरख थाना पुलिस, प्राधिकरण के अधिकारियों की अगुआई में करीब आधा दर्जन बुलडोजर से इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करके जमीन को खाली कराया. यहां कोलोनाइजर्स कॉलोनी काटने का काम रहे थे, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ा और बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर बड़े पैमाने पर जमीन को कब्जामुक्त कराया. प्राधिकरण के आलाधिकारियों की माने तो कब्जामुक्त कराई ज़मीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई है.

गांव सुनपुरा और बिसरख में भी की गई कार्रवाईग्रेटर नोएडा वेस्ट में डिवीजन-3 के प्रभारी मनोज सचान ने बताया किगांव सुनपुरा में बीते 17 मार्च को ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही की गई जहां अधिसूचित जमीन पर कुछ कॉलोनाइजर अवैध तरीके से प्लॉट काटकर कॉलोनी बसा रहे थे. नोटिस जारी किया गया .नहीं माने तो मौके पर पंहुचे प्राधिकरण के दस्ते ने करीब 2.30 लाख वर्ग मीटर जमीन पर अवैध तरीके से बने मकान और बाउंड्रीबॉल पर बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया. जिसकी कीमत करीब 460 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसी तरह बिसरख में भी 19 मार्च को प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए काफी जमीन को कब्जामुक्त कराया है. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.
.Tags: Greater Noida Authority, Local18FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 17:50 IST



Source link