Now your animal can be treated at home for just Rs 5 – News18 हिंदी

admin

Now your animal can be treated at home for just Rs 5 – News18 हिंदी



विशाल झा/गाज़ियाबाद: अगर आपका पशु बीमार है तो पशुओं का इलाज करने चिकित्सकों की टीम घर पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचेगी. इसमें दवाइयां और इलाज का साज-ओ-सामान होगा. यह एम्बुलेंस चिकित्सालय जैसे ही कार्य करेगी. इसमें सरकारी पशु चिकित्सालय की तरह ही के लिए बड़े पशु के लिए पांच रुपए और छोटे पशु की दो रुपए की पर्ची बनाकर बनाकर फीस ली जाएगी. इलाज और दवायें अस्पताल की तरह निशुल्क होंगी.

जिले में गौवंशी व महिषवंशी पशुओं की संख्या करीब तीन लाख है. वहीं भेड़ व बकरी की संख्या करीब 25 हजार है. वहीं, पशु चिकित्सालयों की संख्या जिले में 18 है. इनमें 16 चिकित्सकों की तैनाती है दो पद अभी रिक्त चल रहें है. केंद्र सरकार की पशु चिकित्सालय विस्तारीकरण योजना के तहत तीन एम्बुलेंस दी गई है. इसका लाभ पशु चिकित्सालय से दो किलोमीटर दूर रहने वाले गांव या शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले पशु‌पालकों की मिलेगा.

पशुओं को घर पर मिलेगा इलाजअभी तक पशु के बीमार होने पर उसे पशुपालक सरकारी पशु चिकित्सालय लेकर जाते है. अग्निकांड आदि या आपदा की स्थिति में पशु अस्पताल नहीं पहुंचपाते व सही इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. इसमे पशुपालक को काफी नुकसान होता है. ऐसी घटनाओं के मद्देनजर व पशुओं को घर पर ही इलाज देने के उद्देश्य से इस योजना का आरंभकिया गया है.

एंबुलेंस में यह मिल सकेंगी सुविधाएंएंबुलेंस में पशुओं के इलाज संबंधी सभी दवाई उपलब्ध होगी.साथ ही गलघोटू,खुरपका, मुँहपका आदि की रोकथाम के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध होगी.एंबुलेंस में पशु चिकित्सा के अलावा पशुधन प्रसार अधिकारी व फार्मासिस्ट भी होंगे. अगर जरूरत पड़ेगी तो अस्पताल दोबारा बुलाया जा सकता है. बीमार पशु के इलाज के लिए पशुपालक को सिर्फ एक कॉल करना होगा. पशुपालकों को एंबुलेंस की फ्री सेवा लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 या 18001801486 पर कॉल कर सकते है. यह नंबर एंबुलेंस पर लिखा है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 13:14 IST



Source link