visit ghantaghar for cheap price of holi article holi kab hai – News18 हिंदी

admin

visit ghantaghar for cheap price of holi article holi kab hai – News18 हिंदी



रजत भटृ/गोरखपुर: कब है होली… होली कब है? इसका जवाब तो आसपास के बाजार की रौनक देखकर पता चल जाएगा. दरअसल, साल 2024 में 24 मार्च को होलिका दहन तो अगले दिन यानी 25 मार्च को होली का रंग खेला जाएगा. लेकिन, इससे पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. गोरखपुर में भी बाजारों को सजाया गया है. यहां की कुछ बाजारों में लोगों को कम दामों पर सारे सामान मिल जाते हैं. अब कुछ दिन ही होली को रह गए हैं और लोग शॉपिंग करने में जुटे हैं. अगर आप भी होली का सामान खरीदने के लिए गोरखपुर में सस्ती मार्केट खोज रहे हैं तो परेशान न हों. यहां के घंटाघर में मौजूद पांडे हाता, जो एक ऐसा बाजार है जहां पर आप कम दामों में होली की शॉपिंग कर सकते हैं.

गोरखपुर के घंटाघर पहुंचने के बाद एक मार्केट मिलेगी, जिसे पांडे हाता के नाम से जाना जाता है. दुकानदार अभिनीत बताते हैं कि पांडे हाता एक थोक मार्केट है. लेकिन, फुटकर सामान भी आप को मिल जाएगा. यहां पर होली की ऐसी- ऐसी पिचकारी मिलेगी, जो बेहद आकर्षक हैं. मार्केट इतनी सस्ती है कि यहां पर आपको 8 रुपये बच्चों के लिए पिचकारी मिल जाएगी, जो 1000 रुपये तक जाती है. अवनीत बताते हैं कि पिचकारी में सबसे ज्यादा डिमांड बुलडोजर पिचकारी, सिलेंडर पिचकारी, योगी- मोदी पिचकारी, गुलाल पिचकारी की होती है. सिंगल पीस खरीदने पर यह 150 रुपये की पड़ेगी. वहीं, थोक रेट में इसके 1000 रुपये में 10 बेची जाती है.

शहर का साहिबगंज बाजारगोरखपुर में मौजूद साहिबगंज बाजार, जहां पर होली की शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर भी बेहद सस्ते गुलाल और खाने पीने के चिप्स, पापड़ के साथ मिठाइयों की कई वैरायटी मिल जाएगी. दुकानदार लल्लन बताते हैं कि यहां पर आपको फुटकर और थोक रेट पर सामान मिल जाएगा. 50 रुपये में बेसन और आलू के पापड़ का पैकेट, साथ ही चिप्स की कई वैरायटी यहां मिल जाएगी.  यहां मिठाइयों की भी कई वैरायटी मौजूद है, जिसमें सोन पापड़ी 100 रुपये पैकेट है. इस बाजार में गुलाल भी कम दाम में मिलता है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 11:11 IST



Source link