सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सरयू तट पर बसी प्रभु राम की नगरी अयोध्या हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. धार्मिकता के साथ-साथ प्रभु राम की नगरी अयोध्या पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. जब से अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं, तब से पूरे देश दुनिया की निगाहें धर्मनगरी अयोध्या पर टिकी है. राम मंदिर बनने के बाद राम नगरी अब शूटिंग स्थल के रूप में भी उभर रही है.अब तक हिंदी फिल्म, भोजपुरी फिल्म या कई गानों के एल्बम की शूटिंग अयोध्या में हो चुकी है. इसी सिलसिले में सोमवार को फिल्म अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी देशभक्ति एल्बम की शूटिंग करने अयोध्या पहुंची. उर्वशी सोलंकी आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर देशभक्ति गाने की एल्बम की शूटिंग करेंगी. जिसके बोल हैं देश पहले सोने की चिड़िया थी, अब बन गई शेर की चिड़िया.
अयोध्या का चारों तरफ से हो रहा विकास
अयोध्या पहुंची उर्वशी सोलंकी ने सरकार की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा सरकार अच्छा काम रही है. जब से रामजी अयोध्या वापस आए हैं तो लोग भारी संख्या में दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. जब भगवान राम अयोध्या पधार चुके हैं तो क्यों ना हम भी आकर एक देशभक्ति गीत रामनगरी में सूट करें. हमेशा के लिए हमारी एक मेमोरी कैद हो जाएगी. उर्वशी ने कहा कि अयोध्या का चारों तरफ विकास हो रहा है. हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. इस देश भक्ति गीत के बाद भगवान राम से संबंधित भी एक गीत की शूटिंग होगी.
लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी ने बताया कि अयोध्या के बारे में कई सालों से लोग जानते हैं, लेकिन इतनी जल्दी अयोध्या बदल जाएगी इसकी उम्मीद नहीं थी. जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. तो हमने सोचा कि प्रभु राम अब अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएं तो अब हम क्यों ना एक फिल्म की शूटिंग अयोध्या में कर लें. इसी के सिलसिले में आज अयोध्या पहुंची हैं.
.Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 09:08 IST
Source link