लखनऊ-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस इस तारीख से होगी शुरू, जानें किराया और टाइम-टेबल

admin

लखनऊ-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस इस तारीख से होगी शुरू, जानें किराया और टाइम-टेबल



लखनऊ. लखनऊ से देहरादून तक वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, लखनऊ से देहरादून तक चेयरकार का किराया 1415 रुपये तो एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2610 रुपये होगा. यह ट्रेन 8:15 घंटे में लखनऊ से देहरादून पहुंच जाएगी. अभी दूसरी ट्रेनें 11-14 घंटे में पहुंचती हैं. वहीं, देहरादून से लखनऊ जंक्शन तक चेयरकार का किराया 1480 रुपये होगा. इसमें 323 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है. वहीं एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2715 रुपये होगा, इसमें 384 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है.

तय समय सारिणी के मुताबिक, 22545 लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस लखनऊ जं. से सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार होते हुए दोपहर में 13:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में 22546 देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से 14:25 बजे रवाना होगी और लखनऊ जं. 22:40 बजे पहुंचेगी.

सोमवार को नहीं चलेगी लखनऊ-देहरादून वंदेभारत ट्रेनआठ कोचों के रैक वाली यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. सफर पूरा करने में 08:15 घंटे लगेंगे. फिलहाल लखनऊ से होकर देहरादून जाने वाली वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस को लखनऊ से देहरादून की यात्रा पूरी करने में करीब 11-15 घंटे का समय लगता है. इन ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया 880 से लेकर 950 रुपये तक है.

लखनऊ-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस 26 मार्च से नियमित रूप से चलेगी…

पटना-लखनऊ (गोमती नगर) वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू पटना-गोमती नगर तक वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार 18 मार्च से शुरू हो गया है. 22345 पटना-गोमती नगर वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 06:05 बजे पटना से रवाना हुई. तय शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन 02:30 बजे गोमती नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 22346 गोमती नगर-पटना वंदेभारत ट्रेन दोपहर में 03:20 बजे पटना के लिए रवाना होगी और रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना से अयोध्या धाम अब सिर्फ 6:15 घंटे मेंपटना-गोमती नगर वंदेभारत शुरू हो जाने से अब पटना के यात्री अयोध्या धाम जंक्शन सीधे और जल्दी पहुंच सकेंगे. पटना से अयोध्या धाम का सफर यह ट्रेन मात्र 06:15 घंटे में पूरा करेगी. पटना से सुबह 06:05 पर रवाना होगी और अयोध्या धाम जंक्शन दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी.
.Tags: Indian Railways, Lucknow news, UP news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 20:05 IST



Source link