सौरव पाल/मथुरा: रविवार को लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन किया गया. देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया. इसी बीच लाडली जी मंदिर में रविवार दोपहर भगदड़ मच गई. इस घटना में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 10 लाख लोग बरसाना में राधारानी के दर्शन करने और लड्डू होली खेलने के लिये आये, जिससे साफ जाहिर है कि मंदिर में भीड़ का दबाव बहुत ज्यादा था. भीड़ का दबाव इतना अधिक हो गया कि पुलिस प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना असंभव हो गया और इसी बीच कई श्रद्धालु मंदिर में दम घुटने की वजह से बेहोश भी होने लगे और मंदिर में अफ़रातफ़री मच गई. हालांकि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की भगदड़ का खंडन किया है.
जानकारी के मुताबिक जैसे ही मंदिर में दर्शन खुले और लड्डू मार होली शुरू हुई. लाखों की संख्या में लोग सीढ़ियों से अंदर जाने लगे. इसी जल्दबाजी में अचानक मंदिर के मुख्य द्वार पर भगदड़ मचने लगी और कई लोग भीड़ के दबाव के चलते बेहोश होने लगे. कई लोगो ने बड़ी मुश्किल से अपने परिजनों को भीड़ में से खींचकर बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. वहीं मंदिर में मुख्य द्वारा पर खड़े दर्जनभर पुलिस कर्मी अपनी आंखों के सामने हो रहे इस दृश्य को अनदेखा कर लड्डू लूटने में व्यस्त थे. हालांकि अब भीड़ पर नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कई श्रद्धालु हुए बेहोश
इसके साथ ही निकास द्वार पर भी भीड़ के दबाव के चलते कई लोगों की दम घुटने की वजह से तबियत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद ऑन ड्यूटी डॉक्टर अतुल मिश्रा ने बताया कि जब निकास द्वार पर भीड़ बढ़ी तो वहां भी भगदड़ मचने लगी. साथ ही जान बचाने के लिये कई लोगों ने दीवार कूदकर अपने और अपने बच्चों की जान बचाई. हालत इस कदर बिगड़े कि उन्हें अतिरिक्त ऑक्सीजन भी मंगाना पड़ा. अनुमान के मुताबिक करीब 10 लोगों की तबियत बिगड़ी है और 2 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है, हालांकि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की भगदड़ का खंडन किया है.
प्रशासन ने भगदड़ का किया खंडन
वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने वीडियो जारी कर कहा कि मंदिर में भीड़ के दबाब को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी और मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई भी भगदड़ या हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने सभी खबरो का खंडन करते हुए भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील की है.
.Tags: Barsana, Hindi news, Holi, Local18FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 08:00 IST
Source link