T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ टीमें मेगा टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटी हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम बड़ी मुश्किल में फंसी नजर आ रहा है. टीम अभी भी कोच की तलाश में हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी ने राष्ट्रीय हेड कोच के ऑफर को दरकिनार कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ऑफर को ठुकराकर शनिवार रात स्वदेश लौट चुके हैं.
सैमी ने क्यों ठुकराया ऑफर? वेस्टइंडीज के दिग्गज डैरेन सैमी ने ऑफर ठुकराने की वजह बताई. उन्होंने बताया यह ऑफर यह बताते हुए ठुकराया कि वह पहले से ही वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के लिए हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं. घटनाक्रम से वाकिफ एक जानकार सूत्र ने के अनुसार पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कराची में वॉटसन इस बारे में बातचीत की थी और उन्हें राष्ट्रीय टीम के हेड कोच का ऑफर दिया गया था.
वॉटसन ने दिखाई थी दिलचस्पी
सूत्र के अनुसार, ‘वॉटसन ने शुरू में दिलचस्पी दिखाई थी और प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए कुछ वित्तीय और अन्य शर्तें रखी थीं. लेकिन बोर्ड वॉटसन की वित्तीय मांगों को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पाया. जिसके बाद वॉटसन इस बात से खुश नहीं थे. बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पैकेज का विवरण पाकिस्तान मीडिया और सोशल मीडिया में लीक हो गया.’ दिग्गज ने विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया और जोर देकर कहा कि आईपीएल और प्रमुख यूएसए लीग में एक कमेंटेटर के रूप में उनकी पूर्व प्रतिबद्धताएं थीं. इसके अलावा वह सिडनी में अपने युवा परिवार को अधिक समय देना चाहते थे.
कैसा था पीसीबी का ऑफर
पीसीबी कथित तौर पर वॉटसन के लिए 2 मिलियन डॉलर वार्षिक शुल्क पर सहमत हुआ था. सूत्र द्वारा बताया गया, ‘शिविर और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अंतरिम व्यवस्था के रूप में स्थानीय कोचों की एक टीम अब पीसीबी के लिए एकमात्र उपलब्ध विकल्प है. अध्यक्ष मोहसिन नकवी को 18 मार्च को पीएसएल फाइनल के बाद कॉल करना होगा.’