Suresh Raina Yuvraj Singh Kedar Jadhav are match winner under MS Dhoni but his career end in Kohli captaincy |धोनी की कप्तानी में मैच विनर थे ये खिलाड़ी, कोहली के आते ही तबाह हुआ इनका करियर!

admin

Share



नई दिल्ली: जब भी कप्तानी की बात आएगी तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आएगा. धोनी ने अपने शांत और शातिर दिमाग से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. धोनी का हाथ वो पारस पत्थर जिस को भी छू लेते हैं वो सोना बन जाता है. उनकी कप्तानी में कई स्टार खिलाड़ियों का करियर चमका था, लेकिन जैसे ही विराट कोहली कप्तान बने इस प्लेयर्स के करियर पर ग्रहण लग गया. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. सुरेश रैना 
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास खिलाड़ियों में गिना जाता है. धोनी की कप्तानी में सुरेश रैना फर्श से अर्श पर जा पहुंचे थे. सुरेश रैना धोनी की टीम के बहुत ही उपयोगी और भरोसेमेंद खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे. सुरेश रैना ने धोनी की कप्तानी में एक लंबा वक्त भारतीय टीम के साथ गुजारा. इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए. धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रैना के लिए कोहली की कप्तानी ज्यादा रास नहीं आई. कोहली की कप्तानी में उन्होंने 26 वनडे मैचों में 542 रन ही बनाए हैं. कोहली की कप्तानी में उनको ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें हमेशा ही टीम से बाहर रखा गया. 
2. युवराज सिंह 
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा रोल निभाया था. युवराज सिंह ने वैसे तो सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद जब महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान बने तो युवराज सिंह ने धूम ही मचा दी. युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाया. युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे. युवराज सिंह धोनी के सबसे बड़े मैच विनर बन गए और भारत के लिए जीत की गारंटी, लेकिन धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद युवी, कोहली की कप्तानी में अपनी निरंतरता को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे और टीम इंडिया से बाहर होकर उन्हें संन्यास लेना पड़ा. 

3. केदार जाधव 
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू धोनी की कप्तानी में ही किया है. धोनी ने उन्हें बराबर मौके दिए. इस खिलाड़ी ने मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. विराट कोहली की कप्तानी में इस प्लेयर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. टी20 टीम से ये खिलाड़ी पिछले चार साल से बाहर है. ऐसे में इस खिलाड़ी की वापसी बहुत ही नामुमकिन दिखाई दे रही है. 



Source link