वाराणसी. बीते 21 फरवरी को वाराणसी के बनारस स्टेशन के ट्रेन के एक युवती की बोरी में बंधी हुई लाश मिली थी. मृत युवती की हत्या कर उसे बोरे में रखा गया था. मृत युवती वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र की किशोरी थी जिसका अपहरण, दुष्कर्म और हत्या कर शव ट्रेन की बोगी में रखने का आरोपी कोचिंग संचालक संजय पटेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. कपसेठी थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की फिर कोर्ट में पेश किया जहां जज ने उसे जेल भेज दिया है. पूछताछ में हत्यारे कोचिंग संचालक ने हत्या का राज खोला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. कई बार शारीरिक संबंध बनाए जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी तो उसने अपने कोचिंग सेंटर में ही दम घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को ट्रेन की बोगी में रख दिया था.
सहेली के घर जाने का कहकर निकली थी किशोरीएडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि किशोरी 19 फरवरी को सहेली के घर जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी. इसके बाद लौटकर नहीं आई. 20 फरवरी की रात किशोरी का हाथ-पैर बंधा शव बनारस रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन की जनरल बोगी में टॉयलेट के पास जूट की बोरी में मिला था. 21 फरवरी को किशोरी के शव की पहचान हुई और उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि किशोरी गर्भवती थी और दम घुटने से उसकी मौत हुई थी.
कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस को कोचिंग संचालक पर शक हुआघटना के कुछ दिन बाद कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. इस बीच कोचिंग संचालक भूमिगत हो गया था. पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी उसके यहां पढ़ने जाती थी. इसी वजह से उस पर पुलिस का शक गहराया और कड़ी मशक्कत के बाद वह पकड़ा गया. एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दस साल पहले कोचिंग संचालक संजय पटेल क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक था, जहां छात्रा से अश्लीलता के बाद उसे हटाया गया था.
किशोरी की हत्या के बाद से इलाके में था तनावइसके बाद उसने कोचिंग सेंटर खोल लिया था. छात्रा से कोचिंग संचालक का छह महीने से संबंध था, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी. वाराणसी में ये घटना काफी चर्चा में थी. हत्यारे को पकड़ने के लिए परिवार वालों संग गांववालों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. अब जब हत्यारा पुलिस के शिकंजे में आ गया है तो परिवार वालों की मांग है कि उसे फांसी की सजा मिले.
.Tags: Brutal Murder, Coaching class, Hindi news, Kishori kidnapped, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 18:31 IST
Source link