Harry Brook: इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों का हवाला देते हुए 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL के 2024 सीजन से हट गए हैं. हैरी ब्रूक को पिछले साल दुबई में नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. जेसन रॉय के बाद हैरी ब्रूक निजी कारणों से आईपीएल 2024 से हटने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर इस तरह पीछे हटने से आईपीएल फ्रेंचाइजी नाराज है. इसमें यह भी बताया गया है कि इस तरह अचानक हटने से विभिन्न टीमों की नीलामी योजना बाधित हो जाती है.
हैरी ब्रूक ने IPL 2024 से क्यों लिया नाम वापस?हैरी ब्रूक ने अब खुद खुलासा किया है कि आखिरकार उन्होंने IPL के 2024 सीजन से नाम वापस क्यों लिया है. हैरी ब्रूक ने बताया है कि हाल ही में उनकी दादी का निधन हो गया, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. हैरी ब्रूक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘मैंने आगामी आईपीएल में नहीं खेलने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित था. मुझे नहीं लगता कि अपने पर्सनल रिजन को शेयर करने के लिए मुझे इसकी जरूरत होनी चाहिए, लेकिन कई लोग जानने के लिए बेताब होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसलिए मैं पोस्ट शेयर कर रहा हूं.’
क्रिकेटर ने खुद किया बड़ा खुलासा
हैरी ब्रूक ने आगे लिखा, ‘मैंने पिछले महीने अपनी दादी को खो दिया था. मेरे लिए वह एक चट्टान थीं. बचपन से ही मैंने उनके साथ बहुत ज्यादा समय बिताया है. मैं जब भी अपने घर में होता तो शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता जिसमें मैं उनसे नहीं मिला हूं. मैं खुश हूं कि मेरी दादी मुझे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देख पाई.’ IPL फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ इस मुद्दे पर विचार कर रही हैं. ब्रूक ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 21 की कम औसत से केवल 190 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी.