लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले न्यूज़ 18 नेटवर्क की तरफ से महासर्वे किया गया है. इस महासर्वे में उत्तरप्रदेश की 80 में से एनडीए 77 सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. वहीं UP में I.N.D.I. को सिर्फ़ 2 सीटों का अनुमान बताया जा रहा है. न्यूज़ 18 के ओपिनियन पोल में यूपी में I.N.D.I. गठबंधन को दो सीट जबकि बीएसपी को एक सीट मिलने का अनुमान है.
बता दें, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 62 सीटों पर पार्टी को कामयाब मिली थी. बता दें, UP में BSP को सिर्फ़ 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं UP में NDA को 57 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. वहीं उत्तरप्रदेश में I.N.D.I. को 26% वोट मिलने की संभावना दिख रही है. UP में BSP को 9 प्रतिशत और अन्य को प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
दरअसल न्यूज 18 नेटवर्क ने अपने मेगा ओपिनियन पोल कराया है जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक तरीके से कराया गया है. इस ओपिनियन पोल के जरिये मतदाताओं के नब्ज को टटोलने और उनका मूड भांपने की की कोशिश की गई है. इस कोशिश में बिहार से इस बार भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
इस मेगा ओपिनियन पोल में देश के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए. इन 21 राज्यों की 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया. यानि हमारी टीम 95% लोक सभा सीटों तक गई. ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है. हमने 1 लाख 8 हज़ार 780 लोगों की राय ली। हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधानसभा सीटों तक हम पहुंचे. बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं. इन 40 लोकसभा सीटों पर हमने 9,140 लोगों से संवाद किया
.Tags: Loksabha Elections, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 21:42 IST
Source link