रालोद ने इसके अलावा अपने घोषणापत्र में पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कहा है कि मान्यवर कांशीराम योजना में सभी गरीबों को हक व न्याय मिलेगा. पिछड़े वर्ग के छात्रों को 100 बड़े कालेजों में छात्रवृति मिलेगी. गांव-गांव डॉक्टर, घर-घर दवाई की पहुँच को सुनिश्चित किया जाएगा. आधारभूत संरचना का जाल बिछेगा. कृषि, पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट की व्यवस्था की जाएगी. वहीं कोविड मृतकों के आश्रितों/ परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की राशि दिए जाने का वादा है.
Source link