लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. फिलहाल सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास बरकरार है. अब आने वाले दिनों में सूरज की तपिश बढ़ने से तापमान में वृद्धि होगी और लोगों की तीखी धूप लगने लगेगी. मार्च के दूसरे पखवाड़े में सूरज की किरणें चुभने लगेंगी. ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरूआत बारिश के दौर से शुरू हुई थी, लेकिन अब प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. हालांकि आने वाले दिनों में वाराणसी, बांदा और राजधानी लखनऊ में तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का एहसास होने लगेगा. फिलहाल बदलते मौसम की वजह से लोगों को मुश्किलों की सामना करना पड़ रहा है. यह लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है. इससे सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां हो रही हैं.
UP News: घर में बज रही थी शादी की शहनाई… तभी दुल्हन के दो भाइयों की हो गई मौत, मचा कोहराम
अगले तीन दिन में बढ़ेगी गर्मीउत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. प्रदेश में फिलहाल औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान बढ़ने से तेज गर्मी लगने लगेगी. इस दौरान प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बांदा में गर्मी से पसीना छूटने लगेगा.
सोमवार को इतना रहा तापमानउत्तर प्रदेश में सोमवार के दिन मौसम सामान्य रहा. इस दौरान हरदोई में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.5 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 31.9 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
.Tags: UP news, UP Weather, Weather news, Weather Report, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 07:24 IST
Source link