CCA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट जारी, DGP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, लखनऊ में गश्त तेज- Citizenship Amendment Act news UP DGP gave these instructions to officers patrolling intensified in Lucknow – News18 हिंदी

admin

CCA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट जारी, DGP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश, लखनऊ में गश्त तेज- Citizenship Amendment Act news UP DGP gave these instructions to officers patrolling intensified in Lucknow – News18 हिंदी



लखनऊ. इस वक्त उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सीएए लागू होने के साथ यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरी यूपी पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अफसरों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिया है. वहीं डीजीपी के आदेश के बाद लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस की गश्ती तेज हो गयी है.

वहीं डीजीपी ने संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग, सीसी टीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश भी जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने सबको समझाने का निर्देश दिया है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. वहीं सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

बता दें, 11 मार्च यानि सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को सोमवार को अधिसूचित कर दिया गया जिससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से दस्तावेज के बिना आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.  एक बार सीएए के नियम जारी हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी.

सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे. यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है।
.Tags: CAA Law, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 19:30 IST



Source link