नई दिल्ली (KVS Admission 2024-25). केंद्रीय विद्यालय की गिनती देश के टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है. इसमें एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. हर साल केवी में एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही को देश के टॉप सरकारी स्कूल में सीट मिल पाती है. इसीलिए ज्यादातर अभिभावक कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे को शिक्षा के शुरुआती सालों यानी क्लास 1 या 2 में ही केवी में दाखिला मिल जाए.
केंद्रीय विद्यालय अपनी बेहतर एजुकेशन क्वालिटी के साथ ही कम फीस के लिए भी चर्चित हैं (KVS Fees). केवीएस एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है. प्राइवेट स्कूलों में यही फीस 30 से 50 हजार रुपये तक होती है. भारत में कुल 1223 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें से 100 से ज्यादा तो सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो जानिए आपके शहर या उसके आस-पास कहां है केवी (Kendriya Vidyalaya School List in UP).
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलेगा?केवी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन करें. स्टूडेंट्स को यहां लॉटरी के जरिए दाखिला मिलता है. केवी में एडमिशन के लिए RTE के तहत कई कोटे हैं. सरकारी कर्मचारियों को भी नियमों के अनुसार वरीयता दी जाती है. एडमिशन के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, सरकारी सेवा सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्रों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
लखनऊ क्षेत्र में कितने केंद्रीय विद्यालय हैं?उत्तर प्रदेश राज्य को कई क्षेत्रों में बांटा गया है (Kendriya Vidyalaya School List in UP). इसके तहत लखनऊ क्षेत्र में 44 केंद्रीय विद्यालय हैं (KV In Lucknow Region).
1- बलरामपुर
2- बाराबंकी
3- बरेली (एएफएस)
4- बरेली (एएससी)
5- बरेली (जेआरसी)
6- बरेली, AONLA (IFFCO)
7- बरेली, इज्जतनगर (एनईआर)
8- बरेली, इज्जतनगर (आईवीआरआई)
9- दिबियापुर
10- फैजाबाद कैंट
11- फतेहगढ़
12- हरदोई
13- जगदीशपुर
14- कानपुर (आईआईटी)
15- कानपुर (कैंट)
16- कानपुर रक्षाविहार
17- कानपुर, अर्मापुर नंबर 1 (कालपी रोड)
18- कानपुर, अर्मापुर नंबर 2
19- कानपुर, चकेरी नंबर 1
20- कानपुर, चकेरी नंबर 2
21- कानपुर, चकेरी नंबर 3
22- कानपुर, ओईएफ
23- लखीमपुर खीरी
24- लखनऊ (एएमसी)
25- लखनऊ (आईआईएम कैंपस)
26- लखनऊ (आरडीएसओ)
27- लखनऊ (एसजीपीआई)
28- लखनऊ, अलीगंज
29- लखनऊ, कैंट
30- लखनऊ, सीआरपीएफ (बिजनौर)
31- लखनऊ, गोमती नगर
32- लखनऊ, बख्शी का तालाब (एएफएस)
33- माती अकबरपुर, कानपुर देहात
34- मेमौरा (एएफएस)
35- पीलीभीत
36- रायबरेली
37- शाहजहांपुर नंबर 1 (कैंट)
38- शाहजहांपुर नंबर 2 (ओसीएफ)
39- शिवगढ़
40- श्रावस्ती
41- सीतापुर
42- उन्नाव
43- एमसीएफ रायबरेली
44- बदायूं
आगरा क्षेत्र में कितने केंद्रीय विद्यालय हैं?आगरा में स्थित 38 केंद्रीय विद्यालयों की लिस्ट इस प्रकार है-
1- अलीगढ़
2- आगरा कैंट नंबर 1
3- आगरा कैंट नंबर 2
4- आगरा कैंट नंबर 3
5- बबीना कैंट
6- बाबूगढ़ कैंट
7- बुलंदशहर
8- सीआरपीएफ रामपुर
9- दादरी (एनटीपीसी)
10- एटा
11- इटावा
12- ग्रेटर नोएडा
13- हाथरस
14- हजरतपुर
15- हिंडन नंबर 1
16- हिंडन नंबर 2
17- झांसी कैंट नंबर 1
18- झांसी कैंट नंबर 2
19- झांसी कैंट नंबर 3
20- ललितपुर
21- महोबा
22- मथुरा (एमआरपी)
23- मथुरा बाद
24- मथुरा कैंट
25- मेरठ कैंट (डीएल)
26- मेरठ कैंट (पीएल)
27- मेरठ कैंट (एसएल)
28- मेरठ, चांदीनगर
29- मुरादाबाद नंबर 1
30- मुराद नगर
31- मुजफ्फर नगर
32- नोएडा
33- सरसावा
34- तालबेहट
35- विशेष केवी (गाजियाबाद)
36- बावली बागपत
37- एसएसजी, सीआईएसएफ सूरजपुर ग्रेटर नोएडा
38- रेलवे ईदगाह
वाराणसी क्षेत्र में कितने केंद्रीय विद्यालय हैं?वाराणसी में स्थित 35 केंद्रीय विद्यालयों की लिस्ट इस प्रकार है-
1- इलाहाबाद आईआईआईटी
2- इलाहाबाद बमरौली
3- छिवकी इलाहाबाद
4- इलाहाबाद, सीआरपीएफ
5- इलाहाबाद, मनौरी
6- इलाहाबाद, नैनी
7- इलाहाबाद, न्यू कैंट
8- इलाहाबाद, ओल्ड कैंट
9- अमहट सुल्तानपुर
10- आजमगढ़
11- बलिया
12- बस्ती
13- चेरो सलेमपुर
14- चित्रकूट
15- चोपान
16- देवरिया
17- गंगरानी
18- गाजीपुर
19- गोंडा
20- गोरखपुर नंबर 1
21- गोरखपुर नंबर 2
22- मनकापुर (आईटीआई)
23- मऊ
24- मुगलसराय
25- फूलपुर (इफको), इलाहाबाद
26- रिहंद नगर
27- शक्ति नगर
28- सिद्धार्थ नगर
29- वाराणसी (बीएचयू)
30- वाराणसी (डीएलडब्ल्यू)
31- वाराणसी कैंट
32- वाराणसी नंबर 4
33- कौहर एड गौरीगंज, अमेठी
34- मिर्जापुर
35- Aayer, वाराणसी
ये भी पढ़ें:अगर आपमें हैं ये आदतें तो जरूर मिलेगी सरकारी नौकरी, IAS बनना है तो जानें Tips
10वीं या 12वीं, बोर्ड पहले किसका रिजल्ट जारी करेगा? देखें 5 सालों के आंकड़े
.Tags: School Admission, UP SchoolFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 16:25 IST
Source link