big blow for bajrang punia and ravi dahiya out from paris olympics 2024 after losing in trials | Bajrang Punia and Ravi Dahiya: रवि दहिया और बजरंग पूनिया का टूटा सपना, ट्रायल्स में हारकर पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर

admin

big blow for bajrang punia and ravi dahiya out from paris olympics 2024 after losing in trials | Bajrang Punia and Ravi Dahiya: रवि दहिया और बजरंग पूनिया का टूटा सपना, ट्रायल्स में हारकर पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर



Bajrang Punia and Ravi Dahiya: भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया और रवि दहिया को पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा झटका लगा है. टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट यह दोनों भारतीय रेसलर इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं. ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए हुए ट्रायल्स में दोनों ही खिलाड़ियों का अपने-अपने मैच में हार का सामना कर पड़ा. टोक्यो ओलंपिक के मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और रवि दहिया रविवार को आयोजित हुए सेलेक्शन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए. पूनिया को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार से 1-9 से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, चोट से वापसी कर रहे रवि दहिया बड़े स्कोर वाले शुरुआती मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए. 
सेमीफाइनल मैच हारे पूनिया  बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन अब वह उनके इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया है. उन्हें 65 किग्रा सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार से 1-9 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. ऐसा तब हुआ जब वह बमुश्किल रविंदर (मानदंड के आधार पर 3-3) के खिलाफ जीतने में कामयाब रहे. यदि रविंदर ने मुकाबले में सावधानी अंक नहीं दिया होता, तो पूनिया शुरुआती मुकाबले में ही बाहर हो गए होते. पूनिया ने बाहर होने के बाद गुस्से में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर छोड़ दिया.



Source link