भगवान रामलला के दर्शन अब ऐसे होंगे, चिंतित पुजारियों ने जताई थी आशंका, हो गया ये बदलाव

admin

भगवान रामलला के दर्शन अब ऐसे होंगे, चिंतित पुजारियों ने जताई थी आशंका, हो गया ये बदलाव



अयोध्‍या. बदलते मौसम की वजह से प्रभु राम की सेवा आराधना में विशेष तौर पर बदलाव भी किए हैं. अयोध्या के बालक रामलला का पुजारी विशेष ध्यान रख  रहे है तो वही पहले प्रभु राम को पंचामृत से स्नान कराया जाता था लेकिन इस बदलते मौसम की वजह से बालक राम को मधु पर्क से स्नान कराया जा रहा है मधु पर्क में गाय का घी गाय का दूध दही मधु और शक्कर मिलाकर इसको तैयार किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे प्रभु राम को स्नान कराया जा रहा है बालक राम को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो बदलते मौसम में बालक राम भक्तों को अद्भुत दर्शन देते रहे इसका पुजारी विशेष ध्यान दे रहे हैं.

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की माने तो इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है प्रभु राम बालक स्वरूप विराजमान है. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है तो प्रभु राम को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पहले पंचामृत से स्नान कराया जाता था लेकिन अब प्रभु राम को मधु पर्क से स्नान कराया जा रहा है. बदलते मौसम से प्रभु राम को कोई दिक्कत ना हो प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती होती है. उसके बाद प्रभु राम को रबड़ी किशमिश छुहारा बादाम का भोग लगाया जाता है.

बाल भोग, राज भोग में भी बदलाव, रजाई की जगह पशमीना शॉलइतना ही नहीं सुबह 9:00 बजे बाल भोग लगाया जाता है जिसमें केसर, मखाना, मिश्री, किशमिश मिश्रित दूध का भोग लगता है. साथ ही पोहा खीर भी अर्पित की जाती है तो वहीं प्रभु राम के राज भोग में भी बदलाव किया गया है. इस समय प्रभु राम को राजभोग में रोटी सब्जी चावल दाल पापड़ अचार पूरी कचोरी आदि समर्पित की जा रही है. पुजारी सत्येंद्र दास की माने तो अब सर्दी लगभग खत्म होने वाला है इसलिए रामलला को रजाई की बजाय पशमीना शॉल भी उड़ाई जा रही है.

मौसम के असर से बचाने के लिए स्‍नान में किया बदलावराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया की पुजारी का दायित्व है कि प्रभु राम को किसी प्रकार की बदलते मौसम की वजह से कोई समस्या ना हो बदलते मौसम को देखते हुए बालक राम को मधु पार्क से स्नान कराया जा रहा है. इसमें गाय का घी गाय का दूध गाय का दही शक्कर और मधु मिलाया जाता है. पहले बालक राम को सुबह पंचामृत से स्नान कराया जाता था लेकिन अब मधु पर्क से स्नान कराया जा रहा है. उसके बाद गर्म जल से स्नान कराया जाता है फिर इत्र का लेप चढ़ाया जाता है.

खास ध्‍यान दे रहे हैं पुजारी, रामलला के सबको होते रहेंगे दर्शनबालक राम 5 वर्ष के रूप में विराजमान है उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है मौसम बदलने की वजह से जैसे एक आम आदमी को समस्या होती है. वैसे ही भगवान को भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसी स्थिति में पुजारी विशेष ध्यान दे रहे हैं. इस वजह से प्रभु राम स्वस्थ रहें सबको अदभुत दर्शन दें; सब का कल्याण करें.
.Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Mandir Ayodhya DarshanFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:27 IST



Source link