[ad_1]

लखनऊ. बीजेपी ने उत्तरप्रदेश की 7 और बिहार की 3 एमएलसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को यूपी से एमएलसी के 7 प्रत्याशी के नाम की सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक को दोबारा दिया मौका देते हुए एक बार फिर से एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

वहीं बीजेपी ने डॉ महेंद्र कुमार सिंह और अशोक कटारिया को भी दोबारा एमएलसी का प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा भाजपा ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल,  राम तीरथ सिंघल और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और धर्मेंद्र सिंह एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब और सरोजनी अग्रवाल, नीलम सोनकर की जगह इस बार नए प्रत्याशियों को भी मौका दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने की जानकारी दी. यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के सहयोगी के तौर पर रालोद ने पहले ही उम्मीदार का एलान कर दिया था. बीजेपी गठबंधन के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन करेंगे. वहीं यूपी के अलावा बिहार की 3 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है. बिहार में बीजेपी ने मंगल पांडेय को एक बार फिर से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं मंगल पांडेय के अलावा मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया है.
.Tags: BJP, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 17:30 IST

[ad_2]

Source link