UPSSSC PET : यूपी में निकली 2847 सिविल इंजीनियर की भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, 25 रुपये में भरें फॉर्म

admin

UPSSSC PET : यूपी में निकली 2847 सिविल इंजीनियर की भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, 25 रुपये में भरें फॉर्म



UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सिविल इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद पर कुल 2847 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 7 मई से 7 जून तक करना है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.

जूनियर सिविल इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा पास करनी होगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसलिए इस भर्ती के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2023 में शामिल हुए थे और आयोग की ओर से वैलिड स्कोर कार्ड जारी किया गया है.

आवेदन शुल्क

जूनियर सिविल इंजीनियर भर्ती के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन फ्री है. हालांकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुल्क 25 रुपये है.

जूनियर सिविल इंजीनियर भर्ती के लिए योग्यता

जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ में पीईटी 2023 पास होना भी जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

ये भी पढ़ें Govt Jobs 2024 : इन्वेस्ट यूपी में सरकारी नौकरियों का मौका, 30 मार्च तक भरें फॉर्म

‘चैट जीपीटी से Resume बनाना बेकार आईडिया, कम होता है नौकरी का चांस’ – गूगल के पूर्व कर्मचारी ने बताई वजह

.Tags: Government jobs, Job and career, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:00 IST



Source link