LIVE मैच में सरफराज-जायसवाल को पकड़कर फील्डिंग करना सिखा रहे रोहित, कमेंटेटर्स भी नहीं रोक पाए हंसी| Hindi News

admin

LIVE मैच में सरफराज-जायसवाल को पकड़कर फील्डिंग करना सिखा रहे रोहित, कमेंटेटर्स भी नहीं रोक पाए हंसी| Hindi News



India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के एक एक्शन से हर कोई हैरान रह गया. बीच मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कप्तान रोहित शर्मा सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को पकड़कर फील्डिंग करना सिखा रहे थे.
LIVE मैच में कप्तान रोहित ने किया कुछ ऐसा 
दरअसल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा खुद पकड़कर फील्डिंग की सही पोजीशन पर खड़ा करते हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हुआ यूं कि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 40वें ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज  जॉनी बेयरस्टो के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गली में एक फील्डर खड़ा करना चाह रहे थे, ऐसे में उन्होंने सरफराज खान को खुद पकड़कर उस फील्ड पोजीशन पर खड़ा कर दिया.
(@troll_pakistann) March 7, 2024

कमेंटेटर्स भी नहीं रोक पाए हंसी
कप्तान रोहित शर्मा इसके बाद यशस्वी जायसवाल के पास आते हैं और उन्हें लेग स्लिप पर पैर से निशान बनाते हुए उसी फील्ड पोजीशन पर खड़ा होने के लिए कहते हैं. बीच मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऐसा अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को 218 रनों पर समेटने के बाद पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 52) और यशस्वी जायसवाल (57 रन) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 104 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 26 रन बनाकर रोहित का साथ निभा रहे थे. भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
कुलदीप-अश्विन ने मचाया कहर 
कुलदीप (72 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया. रविंद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाए जिससे सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली (108 गेंद में 79 रन, 11 चौके और एक छक्का) शीर्ष स्कोरर रहे. अश्विन की तरह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (18 गेंद में 29 रन), सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (27), जो रूट (26) और बेन फोक्स (24) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे.



Source link