पति की मौत के बाद महिला ने ऐसे संभाली जिम्मेदारियां, आज पूरा शहर है उनके खाने का दीवाना

admin

पति की मौत के बाद महिला ने ऐसे संभाली जिम्मेदारियां, आज पूरा शहर है उनके खाने का दीवाना



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: यह कहानी उस महिला की है जिसने आज से 5 साल पहले कभी घर की चौखट भी नहीं लांघी थी. लेकिन आज यह महिला अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए पहले लोगों का पेट भरने का काम करती है. दो वक्त की रोटी के लिए यह महिला खाने का ठेला लगाकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है.

शाहजहांपुर के मोहल्ला सदर बाजार की रहने वाली रेनू कश्यप के पति की आज से 5 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई. पति की मौत के बाद रेनू को घर चलाने के लिए तमाम तरीके की मुश्किलें आने लगी. घर में अकेले कमाने वाले सदस्य रेनू के पति जब नहीं रहे तो रेनू के सामने अपना और अपने तीन बच्चों के पेट का सवाल मुंह बाए खड़ा हो गया. रेनू ने बताया कि पति की मौत के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह खुद को अकेला समझ रही थी. लेकिन बाद में लोगों ने हिम्मत दी और अपना काम करने की सलाह दी.

पति के काम को बढ़ाया आगेरेनू ने बताया कि उनके पति भी ठेला लगाकर छोले-पूरी और छोले-भटूरे बेचने का काम किया करते थे. रेनू ने भी अपने पति के ही काम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा. इसके बाद रेनू ने सदर बाजार में ठेला लगाकर खाना बेचने का काम शुरू किया. आज रेनू अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं. रेनू की कमाई से दो बेटों और बेटी को अच्छे से पढ़ाई कर रही हैं,

महिला का बाजार में काम करना मुश्किलरेनू बताया कि महिला होने के चलते बाजार में अकेले काम कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा था. जिसके चलते उनका बड़ा बेटा देव उनके साथ काम में हाथ बटाता है. रेनू और उसका बेटा देव सुबह 6 घर से ठेला लेकर निकलते हैं. सदर बाजार में सड़क किनारे ठेला लगाकर दोपहर 2 तक मां-बेटा खाना बेचते हैं.

रेनू के हाथ में है गजब का जादूरेनू के हाथ में गजब का जादू है. रेनू अपने ठेले पर छोले-भटूरे, छोले-पूरी और कचौड़ी बनाकर बेचते हैं. रेनू 3 से 4 तरीके की सब्जी, रायता, अचार और सलाद भी खाने के साथ परोसती हैं जो कि लोगों को खूब पसंद आता है.
.Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 16:46 IST



Source link