NOIDA: अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर,  4200 वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त, करोड़ों में जमीन की कीमत 

admin

सिर्फ अशरफ पर ही नहीं... त्यागी, सिंह, शर्मा और यादव पर भी चल रहा है 'बाबा' का बुलडोजर



नोएडा. नोएडा अथॉरिटी लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है. अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में अथॉरिटी ने शहर में करीब 4200 वर्ग मीटर जमीन पर बुलडोजकर चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई है. इस जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

नोएडा के सेक्टर-167 गांव असदुल्लापुर इलाके में बने रहे हाउसिंग परियोजना पर अथॉरिटी ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रबंधक और स्थानीय पुलिस मौजूद रही. इस एक्शन के बाद आसपास अवैध अतिक्रमण कर रखें लोगों में हड़कंप मच गया है. अथॉरिटी ने करीब 4200 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई, कब्जा मुक्त जमीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पीछे पड़ी थी पुलिस, आगे-आगे भाग रहा था वकील, अचानक टकरा गया यमराज, फिर…

10 करोड़ की जमीन कराई खालीनोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि गांव असदुल्लापुर में खसरा नंबर 95 में प्राधिकरण की अर्जित भूमि है. मास्टर प्लान 2031 के अनुसार कुछ लोग अवैध निर्माण कर अथॉरिटी की जमीन की कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. इस जमीन को खाली करने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन जमीन खाली नहीं कराई गई. सर्किल 9 के नेतृत्व में अथॉरिटी का दस्ता असदुल्लापुर गांव में पहुंचा. यहां लगभग 4200 वर्ग मीटर और 10 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन किया गया था.

लोगों को किया आगाहनोएडा अथॉरिटी सीईओ लोकेश एम. ने चेतावनी दी है कि अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न फसाएं. नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है. कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
.Tags: Bulldozer Baba, Noida news, UP bulldozer actionFIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 12:56 IST



Source link