Gold silver price today in varanasi 1 march 2024 gold rate constant and silver rate hike 300 rupee know price – News18 हिंदी

admin

Gold silver price today in varanasi 1 march 2024 gold rate constant and silver rate hike 300 rupee know price – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: साल 2024 का तीसरा महीना मार्च शुरू हो गया है.मार्च महीने की शुरुआत सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (1 मार्च) को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.वहीं चांदी की करें तो उसकी कीमत में थोड़ा उछाल आया. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में सोने की कीमत 57750 रुपये रही. 27,28 और 29 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं 26 फरवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी. 25 फरवरी को इसका भाव 57650 रुपये था. 24 और 23 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 22 फरवरी को इसका भाव 57750 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 62940 रुपये रही. 29 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि वाराणसी में सोने की कीमत में बीते 3 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी में 300 रुपये का उछालसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में उछाल आया. चांदी की कीमत 300 रुपये उछाल के बाद 74200 रुपये हो गयी. इससे पहले 29 फरवरी को इसकी कीमत 73900 रुपये थी. वहीं 28 फरवरी को इसका भाव 74000 रुपये था. इससे पहले 27 फरवरी को इसकी कीमत 74500 रुपये थी.  वहीं 26 फरवरी को इसका भाव 74900 रुपये था. इससे पहले 25 फरवरी को इसकी कीमत 74500 रुपये थी. 24 फरवरी को भी इसका यही भाव था. इससे पहले 23 फरवरी को इसकी कीमत 75000 रुपये थी.
.Tags: Gold price, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 08:11 IST



Source link