Many trains running between Lucknow and Bihar were cancelled, see full list – News18 हिंदी

admin

Many trains running between Lucknow and Bihar were cancelled, see full list – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: अगर आप लखनऊ से छपरा बिहार जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि रेलवे की ओर से लखनऊ से छपरा तक जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के रेलवे प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोण्डा कचहरी और करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाॅकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है.

निरस्तीकरण-

– छपरा और मथुरा से 04 मार्च 2024 को चलने वाली 22531/22532 छपरा कचहरी-मथुरा-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-छपरा कचहरी से 03 और 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोमतीनगर से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-ऐशबाग से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 04 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-लखनऊ और गोरखपुर से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-मैलानी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-लखनऊ और पाटलीपुत्र से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊजं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोण्डा और सीतापुर से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-गोण्डा से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-सीतापुर से 04 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-सीतापुर और शाहजहांपुर से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-नकहा जंगल से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-गोमतीनगर से 05 और 06 मार्च, 2024 को चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-

-बरौनी से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-नई दिल्ली से 03 और 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-दरभंगा से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-नई दिल्ली से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-सहरसा से 04 मार्च 2024 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-नई दिल्ली से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोरखपुर-छप्रा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

-दरभंगा से 04 और 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुरादाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

-गोरखपुर से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलकटर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
.Tags: Bihar News, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 23:04 IST



Source link